कल से तीर्थ नगरी में श्रद्धालुओं को मिलेगी पांच रुपए में भोजन की थाली
कासगंज ब्यूरो
तीर्थ नगरी सोरों शूकर क्षेत्र में रोजाना सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु अपने परिजनों के अस्थि विसर्जन आदि धार्मिक कार्यों से तीर्थ नगरी पहुंचते हैं । श्रद्धालुओं एवं असहाय व्यक्तियों को भोजन की व्यवस्था के लिए सोरों नगर पालिका अध्यक्ष रामेश्वर दयाल महेरे ने 5 रुपए में थाली भरपेट भोजन की व्यवस्था की है। सौरव के हर की पैड़ी स्थित नगर पालिका सामुदायिक केंद्र पर शिव गंगा रसोई प्रसाद 5 रुपए में भोजन की थाली की शुरुआत 2 अप्रैल को की जा रही है। जिससे तीर्थ नगरी में आने वाले श्रद्धालुओं को भोजन की व्यवस्था की जाएगी। जानकारी देते हुए नगर पालिका अध्यक्ष रामेश्वर दयाल महेरे ने बताया पालिका चुनाव के समय उन्होंने एक संकल्प पत्र जारी किया था जिसमें श्रद्धालुओं को 5 रुपए में भोजन थाली देने की योजना का जिक्र किया गया था। इस कार्यक्रम के अंतर्गत उसे संकल्प को पूरा किया जा रहा है 5 रुपए में श्रद्धालुओं असहाय व्यक्तियों को भरपेट भोजन की व्यवस्था शुरू की जा रही है। श्रद्धालुओं को रसोई की शुरुआत दो अप्रैल बुधवार से की जा रही है।
श्रद्धालुओं को सुबह 8:00 बजे से 10:30 बजे तक भोजन की थाली के लिए टोकन लेना उसके उपरांत भोजन की व्यवस्था की जा योगी।रसोई में 10:30 से दोपहर 2:00 बजे तक भोजन की व्यवस्था जारी रहेगी।।।

Author: Soron Live 24



