आर्यावर्त बैंक शाखा ढोलना शाखा प्रबंधक पर मुकद्दमा दर्ज करने को पीड़ित ने दी तहरीर
कासगंज! थाना ढोलना क्षेत्र में शाखा प्रबन्धक आर्यावर्त बैंक शाखा ढोलना अशोक वरार पर भ्रष्टाचार के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने को पीड़ित ने ढोलना थाने ने दिया लिखित प्रार्थना पत्र।
कासगंज जनपद के ढोलना निवासी पीड़ित दिव्यांग लुवेश कुमार ने बताया कि मुख्यमत्री स्वरोजगार योजनाओं के अन्र्तगत आर्यावर्त बैंक शाखा ढोलना जनपद कासगंज से 14/02/2025 को 5 लाख रू की लोन कराई थी जिसमें 111075 रू का गमन प्रबन्धक ने कर लिया जिसकी शिकायत की थी प्रबन्धक ने फर्जी हस्ताक्षर कर सहमती पत्र बना लिया और जाँच को निस्तारण दिखा दिया जो गम्भीर मामला है और प्रार्थी को धमकी दी प्रबन्धक ने वेंडर को धन राशि 500585 दो बार में भेज दी और प्रार्थी से यूनियन बैंक का खाता प्रबन्धक ने ले लिया और उसमें 389510 रू 4 बार में भेज दिये और फर्जी बिल लगा दिये और बिल पर 25/02/2025 को प्रार्थी को बैंक बुलाकर हस्ताक्षर करा लिये जिसका ओडियो है। जब अखबार में समाचार लगा तब 21/03/2025 को गमन की गई राशि से 100000 रू यूनियन बैंक में भेज दिया जो साक्षात भ्रष्टाचार का प्रमाण है शिकायत के बाद फोन किया जिसका काल रिकॉर्डिंग ओडियो है और वेंडर से प्रबन्धक ने ही यूनियन बैंक खाते में पैसा डलवाया जिसका काल रिकॉर्डिंग ओडियो है और अभी 11075 रू गमन के रह गये मेंने अपना सामान दिल्ली से खरीदा जिसके बिल मेरे पास हैं जिसका भुगतान यूनियन बैंक खाते से किया और में अपना काम प्रोपर कर रहा हूँ प्रबन्धक हेर फेर कर बचने का प्रयास कर रहा है ओर क्षेत्रीय कार्यालय आर्यावर्त बैंक से भी बचाने का प्रयास किया जा रहा है। फर्जी विल वेंडर अज्ञात व अशोक वरार के खिलाफ प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की।।

Author: Soron Live 24



