मुँह दिखाई में मिले एक लाख की सुपारी देकर पत्नी ने कराई हत्या
यूपी के मैनपुरी में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दिबियापुर में रहने वाले कारोबारी दिलीप यादव की शादी के महज 15 दिन बाद उसकी पत्नी प्रगति ने प्रेमी अनुराग के साथ मिलकर उसकी हत्या करवा दी। चौंकाने वाली बात यह है कि हत्या के लिए प्रगति ने मुंह दिखाई में मिले एक लाख रुपये सुपारी किलर तक भिजवाए थे। दिलीप और प्रगति के बीच चार साल से प्रेम-प्रसंग था। प्रगति, दिलीप की रिश्ते में साली लगती थी, जिससे परिवार उसकी शादी के खिलाफ था। हालांकि, 5 मार्च को दोनों की शादी हुई थी। दिलीप के भाई की पत्नी इस शादी के खिलाफ थी, लेकिन फिर भी दिलीप ने शादी की।

Author: Soron Live 24



