दिन दहाडे बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक गल्ला आढत व्यापारी से की लूट
बदमाश गल्ला आढत व्यापारी से पांच लाख की नगदी भरा थैला लूटकर हुए फरार।
कासगंज। सहावर कोतवाली क्षेत्र में दिन दहाडे बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक गल्ला आढत व्यापारी के साथ लूट की घटना को अंजाम दे दिया। लुटेरे व्यापारी से 5 लाख की लूट कर फरार हो गए, वहीं पीड़ित व्यापारी ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी पुलिस को दी, जंहा पुलिस अब पीड़ित व्यापारी को होने साथ लेकर लूटेरों की तलाश कर रही है, दिन दहाड़े हुई इस लूट की घटना से व्यापारियों में काफी आक्रोश है।
बताया जाता है कि सहावर कस्बा निवासी दाऊ वाष्र्णेय की सहावर गंजडुंडवारा रोड पर मुलायम सिंह इंटर कॉलेज के समीप श्रीजी ट्रेडिंग कम्पनी के नाम से गल्ले की आडत चलाता है। रोज की तरह दाऊ वाष्र्णेय रविवार की सुबह 9 बजे अपनी आढत खोलने गया था। तभी आढत के पास अपाचे बाइक पर सवार तीन लोग आये, जिनमें से एक ने मास्क लगा रखा था। बदमाश दाऊ वाष्र्णेय से पैसों से भरा थैला छीनकर फरार हो गए। थैले में 5 लाख की नगदी दुकान की चाबी और अन्य सामान रखा हुआ था। वहीं घटना के बाद पीड़ित व्यापारी ने अपने साथ हुई लूट की घटना की जानकारी पीड़ित ने पुलिस और परिवार के लोगों को दी। वहीं घटना सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची। जंहा पुलिस ने पीड़ित व्यापारी से मामले की जानकारी लेकर लूटेरों की तलाश शुरु कर दी है। वहीं दिन दहाड़े हुई इस घटना के बाद से स्थानीय व्यापारियों में काफी आक्रोश है।
फोटो कैप्शन-लूट के बाद मौके पर पहुंचकर जांच पडताल करती पुलिस।

Author: Soron Live 24



