मंगलवार को आयोजित होगी जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता
कासगंज।
खेल निदेशालय के निर्देशानुसार पंडित दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर जिला स्तरीय जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार 25 मार्च को प्रातः 9 बजे से जिला खेल स्टेडियम फरीदनगर सोरों जी में किया जाएगा। उक्त प्रतियोगिता हेतु प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों की उम्र 20 वर्ष और वजन 70 किग्रा से अधिक नहीं होना चाहिए।
उप क्रीड़ा अधिकारी हरफूल सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को खेल निदेशालय द्वारा निर्धारित मानक अनुसार पुरस्कार धनराशि सीधे बैंक खातों में भेजी जाएगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी अपनी बैंक पासबुक एवं आधार कार्ड की छायाप्रति लाकर समय से प्रतिभाग कर सकते हैं।

Author: Soron Live 24



