स्टेट ओपन पुरुष खो खो प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
कासगंज जनपद कर रहा है प्रतियोगिता की मेजबानी
कासगंज। जनपद में प्रथम बार राज्य स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। बुधवार को फरीदनगर सोरों जी स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में ओपन स्टेट आमंत्रण पुरुष खो खो प्रतियोगिता का शुभारंभ सदर विधायक देवेंद्र राजपूत द्वारा किया गया जो शनिवार तक चलेगी। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि रहे सदर विधायक ने सभी खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्हें आयोजकों द्वारा कैप, बैज और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
उप क्रीड़ा अधिकारी हरफूल सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल दस जनपदों बिजनौर, गाजीपुर, मुरादाबाद, देवरिया, श्रावस्ती, जौनपुर, लखनऊ, मेरठ, प्रयागराज और कासगंज की टीमों ने प्रतिभाग किया। बुधवार को खेले गए खो खो के लीग मैच का परिणाम इस प्रकार रहा।
पहले मैच में लखनऊ को 24 प्वाइंट मिले और श्रावस्ती ने 26 प्वाइंट हासिल कर 2 प्वाइंट से मैच जीता। दूसरे मैच में देवरिया ने 38 प्वाइंट हासिल किए और मेरठ को 32 प्वाइंट मिल सके। तीसरे मैच में प्रयागराज ने 28 प्वाइंट लिए जबकि मुरादाबाद को मात्र 16 प्वाइंट ही मिल सके। चौथे मैच में बिजनौर को मात्र 4 प्वाइंट ही मिल सके जबकि 32 प्वाइंट हासिल कर 28 प्वाइंट से जीत हासिल की। पांचवें मैच में मेजबान कासगंज को 18 प्वाइंट हासिल हुए और मेरठ ने 28 प्वाइंट लेकर 10 प्वाइंट से मैच अपने नाम कर लिया। छठवें मैच में श्रावस्ती को 24 प्वाइंट मिले जबकि देवरिया ने 28 प्वाइंट लेकर 4 प्वाइंट से नजदीकी विजय प्राप्त की। वहीं सातवें मैच में जौनपुर ने 32 प्वाइंट लेकर विरोधी टीम श्रावस्ती को मात्र 6 प्वाइंट ही दिए और एकतरफा 28 प्वाइंट से मैच अपने नाम कर लिया।
इस अवसर पर वरुण चौहान, राजपाल सिंह, राहुल चौपड़ा, संदीप राघव, महिपाल सिंह, ब्रजेश कुमार, नरेंद्र कुमार, मुन्नालाल, राजकुमार, डॉ जय सिंह, राजा बाबू, राकेश कुमार, जुगेंद्र कुमार, आकाश कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Author: Soron Live 24



