कासगंज थाना गंजडुण्डवारा, एसओजी एवं सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही के दौरान अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड करते हुए 02 लोगो को किया गिरफ्तार ।
आरोपियों के कब्जे से अवैध शस्त्र/कारतूस, 14 हजार रुपये नगद व भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण हुए बरामद ।
कासगंज: थाना गंजडुण्डवारा पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम के द्वारा थाना गंजडुण्डवारा क्षेत्र के ग्राम पचपोखरा में खाली पडे खण्डहर में संचालित अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड करते हुए गुलाम हुसैन उर्फ गुलाम नवी पुत्र स्व0 अली हसन निवासी ग्राम नागर कंचनपुर थाना सुन्नगढी जनपद कासगंज, हाल निवासी मौहल्ला नगला इमामबख्स कस्बा व थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज और जमील पुत्र स्व0 रफीक निवासी ग्राम पचपोखरा थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज को मौके से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, जिनके कब्जे से संचालित अवैध शस्त्र फैक्ट्री उपकरण सहित- 02 अदद तमंचे 315 बोर, एक अदद तमंचा 12 बोर व 02 अदद अधवने तमंचा 12 बोर, 03 कारतूस जिन्दा 315 बोर, एक कारतूस जिन्दा 12 बोर, 02 खोखा कारतूस 315 बोर, एक कारतूस जिन्दा 32 बोर, एक खोखा कारतूस 32 बोर व 14 हजार रूपये नकद तमंचे बिक्री के एवं शस्त्र बनाने के भारी मात्रा में उपकरण बरामद हुए है । अभि0गण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना गंजडुण्डवारा पर मु0अ0सं0 42/2025 धारा 5/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।।
*बरामदगीः-*
1. 02 अदद तमंचे बने हुए चालू हालत 315 बोर
2. 01 अदद तमंचा चालू हालत 12 बोर
3. 02 अदद तमंचा (अधबना) 12 बोर
4. 04 कारतूस जिन्दा 315 बोर
5. 01 कारतूस जिन्दा 12 बोर
6. 02 खोखा कारतूस 315 बोर,
7. 01 कारतूस जिन्दा 32 बोर,
8. 01 खोखा कारतूस 32 बोर,
9. 14 हजार रूपये नकद (तमंचे बिक्री के)
10. अवैध शस्त्र बनाने के उपरकणः- 01 वर्मा मशीन, 03 वर्मा ब्लेड रौड नुमा, 02 आरी मय ब्लेड, 16 आरी के ब्लेड, 09 अदद रेती, 03 अदद छेनी लोहा, 02 अदद हथौडा लोहा, एक अदद धौंकनी मशीन लोहा, एक अदद पकड मशीन लोहा, 02 अदद पाइप लोहा, एक अदद लोहे की पत्ती मुडी हुयी, 10 अदद लोहे के स्प्रिंग छोटे व बडे, एक अदद ट्रैगर गार्ड, 13 अदद ट्रैगर व हैमर, 06 अदद छोटी बडी नाल लोहा, एक अदद चिमटा लोहा, 02 अदद सडासी लोहा, एक अदद लोहे का बोर करने वाला वर्मा, एक अदद आरी लकडी काटने वाली, तीन अदद बाडी वनाने की पत्ती लोहा, एक अदद बसूला, एक अदद पतला तार लोहा करीब 100 ग्राम, 03 अदद पीतल की राड बैल्डिंग करने वाली, एक अदद लकडी का टुकडा चांप वनाने के लिये व एक प्लास्टिक के कट्टे में कोयला व लकडी के तीन टुकडे । पुलिस अधीक्षक अंकित शर्मा ने पुलिस टीम को ₹25000 रुपए नकद इनाम की घोषणा की।।

Author: Soron Live 24



