आनंद पब्लिक स्कूल सोरों में वार्षिकोत्सव आयोजित
स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक एवं देशभक्ति के कार्यक्रम किए प्रस्तुत


कासगंज (सचिन उपाध्याय)।सोरों आनंद पब्लिक स्कूल बदरिया सोरों में वार्षिक उत्सव (एनुअल डे) कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सर्वप्रथम विद्यालय अतिथि सोरों नगर पालिका अध्यक्ष रामेश्वर दयाल महेरे एवं महारानी गुप्ता प्रधानाचार्य सुचित्रा माहेश्वरी ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वही विद्यालय प्रबंधक आनंद महेश्वरी ने मुख्य अतिथि रामेश्वर दयाल महेरे एवं कासगंज नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेंद्र बोहरे एवं महारानी गुप्ता, अशोक पांडे, शैलेंद्र गुप्ता ,सुरेंद्र महेरे ओमवती आदि को स्मृति चिन्ह गंगाजली एवं भगवान वाराह का चित्र देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं ने गणेश वंदना, मां सरस्वती की वंदना, आरंभ है प्रचंड ,लकड़ी की काठी काठी का घोड़ा, दुर्गा स्तुति एवं चंद्रयान 3 कार्यक्रम हनुमान चालीसा आदि सहित अनेक देशभक्ति गानों पर मनमोहक प्रस्तुति दी।। इस दौरान आयोजित कार्यक्रमों का संचालन विद्यालय की शिक्षिका मुस्कान व कनिष्का ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधक आनंद महेश्वरी, प्रधानाचार्य सुचित्रा माहेश्वरी, शिक्षक अनूप महेरे, अनिल कुमार, हिमांशु, खुशी, रिचा, पैरवी, मुस्कान, आशीष दोनोरिया, शिवांगी, आयुषी, खुशी, सुजाता, कनिष्क, एवं अभिभावक श्याम दीक्षित, दुर्गा शंकर तिवारी ,सचिन उपाध्याय, कपिल दिक्षित ,सौरभ तिवारी, जय किशन तिवारी,नारायण महेरे,सचिन तिवारी, एवं छात्र छात्राएं वैष्णवी क्षितिज ,गौरव ,आराध्या, वेदांत ,नमन नामित, कनिष्ठ आदि अनेक अभिभावक, क्षेत्रवासी एवं छात्र छात्राएं सम्मिलित रहे।

Author: Soron Live 24



