Soron Live 24

सामाजिक जन समस्याओं को लेकर बजरंग दल ने कासगंज डीएम को दिया ज्ञापन

 

कासगंज ब्यूरो:बजरंग दल ने सोमवार को अमरीश वशिष्ट विभाग संयोजक (ब्रजपांत, एटा) ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा ।ज्ञापन में गंभीर सामाजिक 09 सूत्रीय मांगों के का ज्ञापन  विशेष सामाजिक जन समस्याओं से अवगत कराया।

1:- विभिन्न मार्गो पर जो भी डिवाइडर है उन पर रिफ्लेकटर लगाए जायें। जिससे कोहरे मे दुर्घटना न हो।

2:- डिवाइडरो के मध्य अनावश्यक रूप से जो छोटे छोटे कट है उन्हे तत्काल बंद कराया जाये इन की वहज से पहले भी कई दुर्घटनाए होती रही हैं और आए दिन नदरई गेट पर अभी भी होती है।

3:- जैसा की पहले भी रोडवेज बस स्टेण्ड के विषय में आपको अवगत कराया गया था की बस स्टेण्ड पर बसो की बजह से सुबह से शाम तक बहुत जाम बना रहता है आवागमन में बहुत समस्याएँ बसो के सवारी भरने को लेकर जाम लगा रहा है। आपके द्वारा निर्देशित किया जाये की बस स्टेण्ड पर ही सवारी उतारना और चढाना किया जाये। कई कई बार 7 से 8 बसे 100 मीटर की दूरी पर यहाँ बहाँ खड़ी होने से आवगमन बाधित रहता है मुख्य मार्ग पर सबसे बडी समस्या यही है।

4:- जैसा की आपको पहले भी आपको अवगत कराया गया है शहर की दूसरी सबसे बडी समस्या सबसे व्यस्थतम मार्ग बिलराम गेट पर छर्रा, अतरौली, अलीगढ प्राइवेट बस स्टेण्ड और टैम्पू स्टेण्ड होने की बजह से सर्वाधिक जाम कि स्थिती बनी रहती है। यहाँ से प्रतिदिन 20 इम्बुलेन्स अलीगढ दिल्ली के लिये जाती है और शहर का सबसे बडा विद्यालय यही से कुछ दूरी पर स्थित है अतः ये टेम्पू और बस स्टेण्ड दो रेलवे लाइन जो की आगे है वयस्त मार्ग भी नहीं है। स्टेण्ड यदि परिवर्तन कर दिया जाता है तो मार्ग में बहुत सुगमता रहेगी और आम जनमानस को बहुत राहत मिलेगी।

5:- जैसा की आपको पहले भी अवगत कराया गया था कि पचलाना, सोरो, अनाजमंडी कासगंज और गंजडुडवारा गौशाला दयनीय स्थिती पर है जैसा की अभी कुछ दिन पहले सोरो मे बहुत स्थिती खराब पाई गई थी आप स्वयं बिना सुचना के यदि वहाँ पहुंचती है तो निश्चित ही अव्यवस्थाएं मिलेगी।

शहर के व्यस्थतम मार्गो से अतिक्रमण की कार्यवाही की जाये जिससे आम जनमानस को आवागमन में सुगमता रहे।

7:- मेरा आपसे विशेष आग्रह है कि काली नदी पर स्थिीत प्राचीन काली माता मंदिर पर उचित प्रकाश व्यवस्था की जाये कई वार प्रयास करने के उपरांत भी अभी तक मंदिर अंधेरे में ही है।
8- प्रभू पार्क मंदिर से 20 मीटर की दूरी पर स्थिीत मॉडल शोप शराब की दुकान को स्थान परिर्वतन कर दिशांग्जाये स्थान परिवर्तन से राजस्व की हानी भी नहीं होगी। जैसा की पहले आपत्ति पर संबधित अधीकारी ने राजस्व का ही हवाला दिया था। दिनाक

9- पहले भी आपको अवगत कराया गया था की चामुन्डा मंदिर मार्ग पर अवैध रूप से बाहन खडे होते है जिनकी आड में विर्धमी लघुशंका आदि करते है शराब पीते है तत्काल इस पर कार्यवाही की जाये अन्यथा संगठन इसका कड़ा विरोध करणी याद का उल्लेख किया गया है।

Soron Live 24
Author: Soron Live 24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *