शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ एआरटीओ ने चलाया अभियान
गोष्ठी आयोजित कर स्कूली बच्चों को भी सिखाए यातायात के नियम
कासगंज। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत चलाए जा रहे अभियान के दृष्टिगत एआरटीओ कासगंज आर पी मिश्र ने मंगलवार की रात्रि मदिरापान कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। जनपद के बाईपास रोड, रोडवेज बस स्टैंड, अमांपुर तिराहा, मथुरा रोड आदि स्थानों पर पांच वाहन चालकों के विरुद्ध नशे की हालत में पाए जाने पर वैधानिक कार्रवाई की गई। साथ ही सभी वाहन चालकों को नशा न करने, गलत दिशा एवं ओवरस्पीड में वाहन न चलाने, सीट बेल्ट अथवा हेलमेट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने, ड्राइविंग के दौरान मोबाइल का प्रयोग न करने, कोहरे में सावधानी पूर्वक वाहन चलाने आदि आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इसके अतिरिक्त बुधवार को एटा रोड स्थित सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल में यातायात संबंधी जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों को सड़क पर चलते समय यातायात के नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करने हेतु जागरूक कर शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी आर पी मिश्र, यात्री कर अधिकारी मनोज कुमार माहेश्वरी सहित अन्य प्रवर्तन कर्मी, वाहन चालक एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं और अध्यापक बंधु उपस्थित रहे।

Author: Soron Live 24



