पुलिस ने आठ जुआरी व सटोरियों को किया गिरफ्तार।
कासगंज। जनपद कासगंज में पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा के निर्देशन में जनपद में अवैध जुआ एवं सट्टे के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी के क्रम में थाना गंजडुंडवारा पुलिस द्वारा रामभवन पुत्र शंकरलाल, अविकान्त पुत्र वासदेव व चन्द्रपाल पुत्र बनवारी निवासीगण ग्राम बनैल थाना गंजडुंडवारा को गिरफ्तार किया है। इसी क्रम में थाना पटियाली पुलिस द्वारा प्रमोद पुत्र नाथूराम निवासी थाना पटियाली, अमित कुमार पुत्र दिवारीलाल व उमेश पुत्र नेतराम निवासीगण ग्राम ककराला थाना पटियाली को गिरफ्तार किया है। इसी क्रम में थाना सिढ़पुरा पुलिस द्वारा मूलचन्द पुत्र पातीराम व डोरीलाल पुत्र चन्द्रपाल निवासीगण ग्राम ताजपुर थाना सिढपुरा को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने सभी जगहों से कुल 22,275 रुपये नकद, ताश गड्डी व पर्चा सट्टा बरामद किये है। वहीं तीनों थानों की पुलिस ने पकडे गये आरोपियों को संबधित धाराओं में जेल भेजने की कार्यवाही की है।

Author: Soron Live 24



