Soron Live 24

यूपी के पीलीभीत में एनकाउंटर, 3 खालिस्तानी आतंकी ढेर, 2 AK-47 और कारतूस बरामद,दो पुलिसकर्मी घायल

यूपी के पीलीभीत में एनकाउंटर, 3 खालिस्तानी आतंकी ढेर, 2 AK-47 और कारतूस बरामद,दो पुलिसकर्मी घायल

पीलीभीत।उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में पुलिस एनकाउंटर में तीन खालिस्‍तानी आतंकवादी मारे गए हैं।पंजाब और यूपी पुलिस ने एक संयुक्‍त अभियान के तहत यह ऑपरेशन किया है।पूरनपुर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह पुलिस और तीन आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में सभी तीन आतंकी ढेर हो गए।आतंकियों के पास से दो एके-47 गन और दो ग्लॉक पिस्टल के अलावा भारी मात्रा में कारतूस बिना नंबर की बाइक बरामद की गई।मुठभेड़ के दौरान दो पुलिसकर्मी घायल हो गए और पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई।सोमवार की सुबह-सुबह पीलीभीत से आई एनकाउंटर की इस खबर को यूपी और पंजाब पुलिस की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार यह एनकाउंटर पीलीभीत के पूरनपुर इलाके में हुआ है।पंजाब पुलिस की एक टीम तीनों आतंकियों की तलाश में पीलीभीत आई हुई थी।पंजाब पुलिस यूपी पुलिस के साथ‍ मिलकर तलाशी अभियान चला रही थी। पुलिस को तीनों आतंकियों के छिपे होने के बारे में जानकारी मिली। इस पर पुलिस ने उनकी घेराबंदी की।आतंकवादियों को चेतावनी देते हुए पुलिस आत्‍मसमर्पण करने के लिए कहा,लेकिन वे इसके लिए तैयार नहीं हुए। इसके बाद यूपी और पंजाब पुलिस की खालिस्‍तानी आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हो गई,जिसमें तीनों खालिस्‍तानी आतंकवादी मारे गए।
मारे गए आतंकियों की पहचान गुरविंदर सिंह पुत्र गुरुदेव सिंह, उम्र करीब 25 वर्ष निवासी मोहल्ला कलानौर, थाना कलानौर जिला गुरदासपुर पंजाब,वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि पुत्र रंजीत सिंह उर्फ जीता उम्र करीब 23 वर्ष निवासी ग्राम अगवान थाना कलानौर जिला गुरदासपुर पंजाब और जसन प्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह उम्र करीब 18 वर्ष निवासी ग्राम निक्का सूर, थाना कलानौर जिला गुरदासपुर पंजाब के रूप में हुई है। तीनों पर 18 दिसम्‍बर को पंजाब के गुरदासपुर पुलिस चौकी पर हुए ग्रेनेड हमले में शामिल रहने का आरोप था।एनकाउंटर करने वाली टीम में ये पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय,सब इंस्‍पेक्‍टर अमित प्रताप सिंह,एसएचओ पूरनपुर इंस्‍पेक्‍टर नरेश त्यागी,सब इंस्‍पेक्‍टर ललित कुमार,हेड कांस्‍टेबल जगवीर,माधोटांडा एसएचओ इंस्‍पेक्‍टर अशोक पाल,कांस्‍टेबल सुमित,कांस्‍टेबल हितेश,अपनी टीम के साथ एसओजी प्रभारी इंस्‍पेक्‍टर केबी सिंह और अपनी टीम के साथ सर्विलांस प्रभारी सब इंस्‍पेक्‍टर सुनील शर्मा और पंजाब पुलिस की टीम।

पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने बताया कि तीनों आतंकियों का संबंध गुरदासपुर आतंकी हमले से है।उनका कहना है कि पुलिस की प्राथमिकता अब यह पता लगाना है कि आतंकी पीलीभीत में क्या कर रहे थे और उनके तार किससे जुड़े हुए हैं।

इस बारे में एक टीवी चैनल से बातचीत में उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने बताया कि इस ऑपरेशन की अगुवाई पीलीभीत के एसपी अविनाश पांडेय ने की। डीजीपी ने कहा कि पंजाब पुलिस से यूपी पुलिस को खालिस्‍तानी आतंकवादियों के बारे में इनपुट मिले थे।ये तीनों पंजाब के गुरुदासपुर में पुलिस चौकी पर हुए हमले में शामिल थे। डीजीपी ने कहा कि यह दो राज्‍यों की पुलिस के बीच समन्‍वय से चलाए गए ज्‍वाइंट ऑपरेशन की बड़ी कामयाबी है।

एडीजी बरेली जोन रमित शर्मा ने बताया कि 18 दिसंबर को पंजाब के गुरदासपुर में ग्रेनेड हमला हुआ था। इसमें खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) के तीन कुख्यात अपराधी शामिल थे। विश्वसनीय इनपुट था जिस पर कार्रवाई की जा रही थी। इसी क्रम में आज जब पंजाब पुलिस की टीम यहां आई और जब उन पर कार्रवाई की गई तो तीनों मुठभेड़ में घायल हो गए और इलाज के लिए ले जाते समय उनकी मौत हो गई। इसमें दो पुलिस कर्मी भी हुए घायल हुए हैं।

Soron Live 24
Author: Soron Live 24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *