Soron Live 24

कबड्डी और कुश्ती प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

कबड्डी और कुश्ती प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

कासगंज। जिला खेल कार्यालय द्वारा आयोजित जूनियर बालक कबड्डी एवं कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम सोरों जी पर किया गया। उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी कासगंज सचिन यादव एवं पुरस्कार वितरण रामेश्वर दयाल महेरे नगर पालिका अध्यक्ष सोरों जी तथा संदीप राघव जिला कुश्ती संघ द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। उक्त प्रतियोगिता में कुल छः टीमों ने प्रतिभाग किया तथा फाइनल मैच प्रहलादपुर और सरस्वती विद्या मंदिर कासगंज के मध्य हुआ जिसमें प्रहलादपुर की टीम ने दो अंक से बाजी मार ली। प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा। 57 किग्रा भार वर्ग में पवन प्रथम, जसवीर द्वितीय, कौशल तृतीय, मनोज चतुर्थ स्थान पर रहे। 61 किग्रा भार वर्ग में दीपांशु पहले, सचिन दूसरे, बबलू तीसरे और देवेंद्र चौथे स्थान पर रहे। वहीं 65 किग्रा भार वर्ग में अतेंद्र ने पहला, शाने आलम ने दूसरा, राहुल ने तीसरा और निर्मल ने चौथा स्थान पाया और 70 किग्रा भार वर्ग में धर्मेंद्र ने पहला, सोनू ने दूसरा, सनी ने तीसरा और तौफीक ने चौथा स्थान पाया। इसी प्रकार 74 किग्रा भार वर्ग में नवेद प्रथम, प्रांजल द्वितीय, धीरज तृतीय और काव्यांश चतुर्थ स्थान पर तथा 79 किग्रा भार वर्ग में नागेंद्र प्रथम, हरीश द्वितीय, पारस तृतीय और प्रवेश चतुर्थ स्थान पर रहे। 86 किग्रा भार वर्ग में पंकज ने पहला, जुनैद ने दूसरा, दिवाकर ने तीसरा और रविकुमार ने चौथा स्थान पाया साथ ही 92 किग्रा भार वर्ग में कौशल ने पहला, तौशीक ने दूसरा, अंकुश ने तीसरा और जतिन ने चौथा स्थान पाया। 97 किग्रा भार वर्ग में कौशिक प्रथम, योगेंद्र द्वितीय, प्रशांत तृतीय और बंश चतुर्थ स्थान पर और 125 किग्रा भार वर्ग में उमम खां प्रथम, अर्पित कुमार द्वितीय, अखिलेश तृतीय तथा अभिषेक चतुर्थ स्थान पर रहे।
प्रतियोगिता में संचालन हरफूल सिंह उप क्रीड़ा अधिकारी द्वारा एवं निर्णायक की भूमिका में ब्रजेश यादव, नरेंद्र कुमार, राजकुमार, राजेंद्र कुमार, नीलेश चौहान, यादराम, अजयपाल, दीनदयाल सिंह, मुनेश कुमार, पुष्पेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, फुरकान अली, सोमेंद्र सिंह और राजा बाबू रहे। इस अवसर पर आदित्य दीक्षित, जय सिंह, रवीश कुमार, प्रियांशु, दीपक कुमार, मम्मा पहलवान, डॉ प्रभाकर, शिवकुमार, मुन्नालाल आदि मौजूद रहे।

Soron Live 24
Author: Soron Live 24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *