Soron Live 24

वर्ल्ड हेरिटेज वीक के अवसर पर सांस्कृतिक धरोहरों की चित्र प्रदर्शनी लगाई

वर्ल्ड हेरिटेज वीक के अवसर पर सांस्कृतिक धरोहरों की चित्र प्रदर्शनी लगाई

oplus_0
कार्यक्रम उपस्थित स्कूली बच्चे एवं शिक्षक। 
कार्यक्रम का कासगंज अपर जिला अधिकारी ने किया उद्घाटन।

कासगंज यूपी/सोरों। विश्व धरोहर सप्ताह (वर्ल्ड हेरिटेज वीक)के अवसर पर तीर्थ नगरी के प्राचीन सीताराम जी मंदिर पर पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग द्वारा विश्व धरोहर सप्ताह का प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम में पुरातत्व विभाग द्वारा हिंदुस्तान के प्राचीन एवं सांस्कृतिक धरोहरों के चित्रों की गैलरी लगाई गई। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए एडीएम राकेश पटेल ने कहा कि चित्र प्रदर्शनी में ऐतिहासिक विरासत बौद्धकाल, हड़प्पा काल के अवशेषों के चित्र है। एलोरा व अजंता की गुफाएं हमारी समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा का द्योतक हैं।लोकप्रिय ग्रंथ रामायण के 300 से ज्यादा तमिल, उड़िया, कन्नड़ आदि में वर्जन मौजूद है। रामचरित मानस के रचनाकार तुलसीदास तो यहां की मिट्टी में ही पैदा हुए हैं। जनपद में विभिन्न काल के एतिहासिक पुरातात्विक अवशेष संपदा इधर उधर बिखरी पड़ी है, इन सबको इकट्ठा करके शीघ्र म्यूजियम बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं। सीताराम जी मंदिर में संत तुलसीदास म्युनिसिपल इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने आर्ट गैलरी में पहुंचकर पुरातत्व विभाग की लगाई गई गैलरी का अवलोकन किया और जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर पुरातत्व विभाग सहायक नीरज वर्मा,वीरेंद्र सिंह सहायक, रौद्र मिश्रा,सोमवीर सिंह, संत तुलसीदास इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य राम करन राज,राजकुमार पटेल, नीरज वर्मा, प्रीति सिंह, संजय बडगैयाँ, मोहित कुमार, सुनील कपूर , सोमवीर सिंह, रामकुमार , कपिल दीक्षित, रितु मिश्रा, रेनू यादव, विनोद कुमार रावत, मनोज तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।।

Soron Live 24
Author: Soron Live 24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *