Soron Live 24

दीपोत्सव के अवसर पर अयोध्या पहुंचे सीएम योगी,सीएम ने सीताराम का खींचा रथ 

दीपोत्सव के अवसर पर अयोध्या पहुंचे सीएम योगी, सीएम ने सीताराम का खींचा रथ 

अयोध्या।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दीपोत्सव के अवसर पर आज रामनगरी अयोध्या पहुंचे हैं।सीएम योगी ने भगवान राम के रथ को भी खींचा।दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान सीएम ने कहा कि यह क्षण हमारे लिए आनंदित करने वाला क्षण है। दीपोत्सव का यह 8वां संस्करण है।पहले संस्करण में जब हम आए थे तो भीड़ में उत्साह था,लेकिन एक ही स्वर में एक नारा लगता था कि योगी जी एक काम करो,मंदिर का निर्माण करो, एक ही स्वर गूंज रहा था।मैंने उस समय कहा था कि विश्वास करिए ये दीप जो आपके द्वारा जलाए जाएंगे ये न केवल दीप हैं, बल्कि सनातन धर्म का विश्वास है और प्रभु राम की कृपा अवश्य बरसेगी। आप कार्य करिए भगवान की कृपा अपने आप बरसेगी।

सीएम योगी ने कहा कि ये अवसर है उन आत्माओं को याद करने का जिन्होंने अपने पूरे जीवन को राम जन्मभूमि के आंदोलन में लगा दिया,उन सभी हुतात्माओं के लिए जिन्होंने साढ़े 3 लाख की संख्या में राम मंदिर के लिए अपने जीवन का त्याग किया। सीएम ने कहा कि उनका संकल्प पूरा हुआ और अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है और अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला विराजमान हो चुके हैं।जिस अयोध्या में 2017 के पहले बिजली नहीं मिलती थी। यहां के सड़कों, घाटों, मठों और मंदिर की स्थिति खराब थी। जिन्होंने भगवान राम के अस्तित्व पर प्रश्न खड़ा किया था। वे केवल भगवान राम के अस्तित्व पर प्रश्न नहीं खड़ा कर रहे थे। वे आपके अस्तित्व और आपकी विरासत पर प्रश्न खड़ा करते थे।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 में इसी मंच पर था तब कहा गया था कि योगी जी एक काम करो,मंदिर का निर्माण करो,रामलला को विराजमान करो।इसी मंच से मैंने मेरे सहयोगियों और प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि अयोध्या को सबसे सुंदर स्थान बनाएंगे।आज अयोध्या चमकती है। 21 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनी परियोजनाएं या तो पूरी हो गईं हैं या पूरी होने वाली हैं। सनातन धर्म के लिए अयोध्या एक शुरुआत है। सीएम ने कहा कि हमने जो कहा वह करके दिखाया है। मैंने उन लोगों के काले कारनामें भी देखें हैं जिन्होंने रामभक्तों के खून से अयोध्या की सरयू जी को रंग दिया। अयोध्या को फिर से अपने आप को साबित करने की बारी है। याद रखना मां सीता की अग्निपरीक्षा बार-बार नहीं होनी चाहिए। हमें इस अभिशाप से निकलना होगा। इसके लिए अयोध्यावासियों को एक बार फिर से आगे आना होगा।

Soron Live 24
Author: Soron Live 24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *