Soron Live 24

कासगंज के खिलाड़ियों का एशियाई आर्म रेसलिंग कप 2024 में स्वर्णिम प्रदर्शन, भारतीय टीम बनी उपविजेता

कासगंज के खिलाड़ियों का एशियाई आर्म रेसलिंग कप 2024 में स्वर्णिम प्रदर्शन, भारतीय टीम बनी उपविजेता

उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने 6 स्वर्ण पदक तीन रजत पदक एवं 6 कांस्य पदकों के साथ जीते 15 पदक
एशियाई आर्म रैसलिंग फेडरेशन में पहली बार किसी भारतीय का पहली बार सॉफ्टवेयर टक्नीशियन के रूप में प्रक्ष जादौन

 

उत्तर प्रदेश के पंजा खिलाड़ियों ने मुंबई के ऑरिका होटल में 19 से 26 अक्टूबर तक संपन्न हुए एशियाई आर्म रेसलिंग कप 2024 में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने 6 स्वर्ण, 3 रजत और 6 कांस्य पदक जीतकर देश और राज्य का नाम गर्व से ऊंचा किया है।

विशेष रूप से कासगंज जिले के पंजा खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में अपनी ताकत और मेहनत का लोहा मनवाया। डॉ. प्रवीण सिंह जादोन, प्रक्ष सिंह जादोन और प्रशांत कुमार ने अपने-अपने वर्गों में पदक हासिल करके कासगंज का नाम पूरे एशिया में रोशन किया। एशियाई आर्म रेसलिंग कप 2024 में कजाकिस्तान, उज़्बेकिस्तान, जॉर्डन, थाईलैंड, किर्गिस्तान, फिलीपींस, सिंगापुर, जापान, तुर्कमेनिस्तान, और भारत समेत कुल 15 देशों के लगभग 500 खिलाड़ियों ने भाग लिया। भारतीय टीम ने उपविजेता का स्थान प्राप्त किया, जबकि कजाकिस्तान विजेता और जॉर्डन तीसरे स्थान पर रहा।
इस प्रतियोगिता की विशेष बात यह रही कि प्रक्ष सिंह जादौन को सॉफ्टवेयर तकनीकी का तकनीकी सदस्य के रूप में चयन किया गया। प्रक्ष सिंह जादौन भारत से पहले व्यक्ति हैं, जिनको कि सॉफ्टवेयर तकनीकी रूप में एशियाई आर्म रैसलिंग फेडरेशन द्वारा चयनित किया गया है। वही प्रतियोगिता में निर्णायकों के रूप में डॉ प्रवीण सिंह जादौन एवं सरिता सिंह जादौन रहे।
इस प्रतियोगिता का आयोजन पीपल्स आर्म रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (PAFI) के तत्वावधान में किया गया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता अनुपम खेर और उनकी पत्नी किरण खेर रहे। समापन समारोह में मुख्य अतिथि टाटा मोटर्स के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर शुभ्रांशु सिंह थे, और विशिष्ट अतिथि के रूप में रिलायंस लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एन. के. पांडे और ऑरिका होटल, मुंबई के जनरल मैनेजर हरकरन सिंह उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के आयोजन में मुख्य भूमिका बॉलीवुड एक्टर परवीन डबास एवं पीपल्स आर्म रैसलिंग फेडरेशन इडिया की अध्यक्ष प्रीति झंगियानी रही।

उत्तर प्रदेश के पदक विजेता (गोल्ड)

अभास राणा (मेरठ) – जूनियर 90+ किलो, दायां व बायां हाथ

कुंवर मुनींद्र राकेश (लखनऊ) – सीनियर ग्रैंडमास्टर -70 किलो, दायां हाथ

डॉ. राहुल राज (वाराणसी) – ग्रैंडमास्टर 100+ किलो, बायां हाथ

एलिस प्रताप सिंह (चंदौसी) – जूनियर -90 किलो, दायां हाथ

कृष्णा कुमार (अलीगढ़) – पी.आई.डी. सिटिंग 80+ किलो, दायां हाथ

रजत पदक विजेता (उत्तर प्रदेश)

डॉ. प्रवीण सिंह जादोन (कासगंज) – ग्रैंडमास्टर 100+ किलो, बायां हाथ

डॉ. राहुल राज (वाराणसी) – ग्रैंडमास्टर 100+ किलो, दायां हाथ

प्रशांत कुमार (कासगंज) – 65 किलो शारीरिक रूप से विकलांग ऊपरी अंग

कांस्य पदक विजेता (उत्तर प्रदेश)

प्रक्ष सिंह जादोन (कासगंज) – यूथ -75 किलो, दायां हाथ

नवेद वर्मा (बुलंदशहर) – जूनियर -50 किलो, दायां हाथ

संजीव तेवतिया (यूपी पुलिस) – सीनियर पुरुष 110+ किलो, दायां व बायां हाथ

दीपा चौधरी (यूपी पुलिस) – सीनियर महिला 90+ किलो, दायां हाथ

राहुल चौधरी (यूपी पुलिस) – सीनियर पुरुष 85 किलो, दायां हाथ

इस शानदार प्रदर्शन से उत्तर प्रदेश और विशेषकर कासगंज के खिलाड़ियों ने राज्य का मान बढ़ाया है, और यह उनकी मेहनत, लगन और आत्मविश्वास का परिणाम है।

Soron Live 24
Author: Soron Live 24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *