पुलिस का जुए के अड्डे पर छापा,
जीत हार की बाजी लगाते 15 जुआरी गिरफ्तार
एक लाख दो हजार 9 सौ रूपये सहित 14 मोबाइल व ताश की गड्डी बरामद
कासगंज। सदर कोतवाली पुलिस ने बीती देर रात जीत हार की बाजी लगाते शहर की कुछ नामचीन हस्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने छापा मार कार्यवाही के दौरान 15 लोगो को हिरासत में लिया। इस दौरान पुलिस को मौके से एक लाख दो हजार 9 सौ रूपये सहित 14 मोबाइल व ताश की गड्डी बरामद की है। वहीं पुलिस ने पकड़े गये सभी जुआरियों को संबधित धाराओं में न्यायालय के समझ पेश किया है।
बतादें कि जनपद कासगंज में दीपावली त्यौहार नजदीक आते ही जगह जगह जुए की फड शुरू हो जाती है। इन फडांे पर जनपद के अनकों नामचीन लोग जाकर जीत हार की बाजी लगाते है। जिसकी सूचना बीते दिनों से कासगंज पुलिस को मुखिबिर द्वारा लगातार मिल रही थी। इसी के चलते पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में कासगंज एएसपी राजेश भारती ने मुखिबिर की सटीक सूचना पर मय कोतवाली पुलिस के कासगंज कोतवाली के मौहल्ला नाथूराम की गली मनौटा स्थित एक बंद पडे मकान में छापे मारी की। इस दौरान पुलिस ने नगर के कुछ नामचीन लोगों के साथ 15 लोगों को जीतहार की बाजी लगाते धर दबोचा। इस दौरान पुलिस ने जुए की फड से एक लाख दो हजार 9 सौ रूपये, 14 मोबाइल सहित ताश की गडडी बरामद की है। पुलिस ने पूछताछ के बाद इन सभी जुआरियों को न्यायालय में पेश किया है। एएसपी कासगंज राजेश भारती ने बताया कि शनिवार की देर रात पुलिस फोर्स के साथ गश्त कर रहे थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि गली मनौटा में जुआ हो रहा है। मौके पर दबिश देकर घेरा बंदी की। 15 जुआरी गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किए है।
————–
इन लोगों को किया गया गिरफ्तार
कासगंज पुलिस ने जीत हार की बाजी लगाते कासगंज कोतवाली के मुहल्ला नाथुराम निवासी सचिन, गली नौवतराम निवासी सुनील, झंडा चैक निवासी जीतेश, गांव नगला भूड निवासी महेश, सोरों कोतवाली के मुहल्ला बदरिया शिवप्रकाश, मुहल्ला जयजयराम निवासी सुमित कुमार मुहल्ला नबाब निवासी सुनील कुमार, लवकुश नगर निवासी तरुण कुमार, गली खेड़िया निवासी मुन्ना, गली मिठ्ठू लाल निवासी नीरज कुमार, गली छेदालाल निवासी रजनीश वाष्र्णेय, गली छेदालाल निवासी राहुल, गली मिठ्ठू लाल निवासी शीलेंद्र, गली सहावर निवासी नवीन गुप्ता, गली नन्नी चैक निवासी आकाश को गिरफ्तार किया गया है

Author: Soron Live 24



