कासगंज: थाना सहावर पुलिस ने अपने मकान में अवैध पटाखा निर्माण करते हुए 01 व्यक्ति को गिरफ्तार किया।व्यक्ति के घर से पुलिस ने विस्फोटक सामग्री 01 कि0ग्रा0 पोटाश,04 कि0ग्रा0 गंधक,2.5 कि0ग्रा0 बारुद,150 नग पटाखे व पटाके बनाने के उपकरण बरामद । थाना सहावर पुलिस ने महावीर पुत्र लालाराम निवासी बढारी कला थाना सहावर जनपद कासगंज को अपने खुद के मकान में अवैध पटाखा निर्माण करते हुए गिरफ्तार किया है । पुलिस ने उसके मकान से विस्फोटक सामग्री 01 कि0ग्रा0 पोटाश,04 कि0ग्रा0 गंधक,2.5 कि0ग्रा0 बारुद,150 नग पटाखे व पटाके बनाने के उपकरण बरामद हुए है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 310/24 धारा 288 बीएनएस व 4/5/9बी विस्फोटक अधि0 पंजीकृत कर अभि0 के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।

Author: Soron Live 24



