Soron Live 24

डेयरी मुद्रा लोन अनियमितता में एसबीआई बैंक मैनेजर सहित दलालों पर मुकद्दमा दर्ज

कासगंज:भारतीय स्टेट बैंक शाखा सोरों में डेयरी मुद्रा लोन में वित्तीय अनियमितताओं को लेकर डेयरी मुद्रा लोन के लाभार्थी अडूपुर निवासी संजीव कुमार ने थाना सोरों में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में शाखा प्रबंधक वीरेन्द्र ठाकुर , ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक रजनेश यादव, ग्राम प्रधान उदयवीर, मीरा देवी पत्नी उदयवीर एवम अडूपुर निवासी कलक्टर आदि को आरोपी बनाया गया है। शिकायतकर्ता संजीव का आरोप है कि उक्त सभी ने शाखा प्रबन्धक की मिलीभगत से 5 लाख के डेयरी मुद्रा लोन में उसे न तो एक भी भैंस मिलने दी और न ही एक भी रुपया मिलने दिया सब एक राय होकर पैसे को डकार गए। यही नहीं आरोपियों ने क्षेत्र के अन्य दो दर्जन से अधिक किसानों को भी अपना शिकार बनाकर उनसे दलाली की बड़ी रकम वसूल की है। पूरे प्रकरण का अभियोग थाना सोरों में पंजीकृत हुआ है जिसकी जांच उपनिरीक्षक विकासचंद्र शर्मा को सौंपी गई है।

Soron Live 24
Author: Soron Live 24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *