T20 विश्व कप फाइनल रोमांचक मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराया
ब्रिज टाउन :T20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में शनिवार 29 जून को भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराया और खिताब अपने नाम किया। अंतिम ओवर तक रोमांचक मैच में लोगों की सांस रोकने वाले मैच में बारबाडोस के ब्रिज टाउन के केंगिस्टन ओवल स्टेडियम में भारत में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया भारत ने 20 ओवर में सात विकेट पर 176 रन बनाए विराट कोहली ने 76 अक्षर पटेल ने 47 और शिवम दुबे ने 27 रन बनाए। साउथ अफ्रीका के लिए केशव महाराज और एनरीख ने दो-दो विकेट लिए मार्को यानसेन और कांगिसो को रावड़ा ने एक-एक विकेट लिए। रोहित शर्मा ने प्लेइंग 11 में बदलाव नहीं किया ईडन मार्क्रराम ने भी प्लेइंग 11 में बदलाव नहीं किया। 177 रन के टारगेट के जवाब में साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन बनाए। हेनरी क्लासें ने 52 रन बनाए क्विंटन डिकाक ने 39 रन बनाए त्रिस्तान स्टाब्स में 31 रन बनाए। डेविड मिलर ने 21 रन बनाए। हार्दिक पांड्या ने तीन विकेट लिए अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट लिए अक्षर पटेल ने एक विकेट लिया। हेनरिक क्लासें ने अक्षर पटेल के ओवर में 24 रन ठोके साउथ अफ्रीका ने 15 ओवर में चार विकेट पर 147 रन बना लिए थे जीत के लिए 5 ओवर में 30 रन चाहिए थे इसके बाद भारत ने जबर्दस्त वापसी की अगली ओवर में जसप्रीत बुमराह ने सिर्फ चार रन दिए।24 गेंद में 26 रन चाहिए थे। हार्दिक पांड्या ने हेनरिक को पवेलियन भेजा इसके बाद मैच पलटा डेविड मिलर क्रीज पर थे आखिरी ओवर में 16 रन चाहिए थे डेविड मिलर का बाउंड्री पर सूर्य कुमार यादव ने शानदार कैच लपका इसके बाद भारत चैंपियन बना।।

Author: Soron Live 24



