राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026: ग्रामीणों को पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ, पब्लिसिटी वैन से किया गया जागरूक

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026: ग्रामीणों को पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ, पब्लिसिटी वैन से किया गया जागरूक

 


कासगंज। (सचिन उपाध्याय)राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत शनिवार को परिवहन विभाग द्वारा पब्लिसिटी वैन के माध्यम से विभिन्न ग्रामों में सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान ग्रामीणों को यातायात नियमों से संबंधित पम्पलेट वितरित किए गए।
अभियान के तहत ग्राम टण्डोली माफी के पंचायत परिसर में सड़क सुरक्षा विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। गोष्ठी में ग्रामीणों को हेलमेट व सीटबेल्ट लगाकर वाहन चलाने, नशे की हालत में वाहन न चलाने, ओवरस्पीड से बचने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, सड़क पर गलत तरीके से पार्किंग न करने, ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में यात्रा न करने तथा कोहरे के समय विशेष सावधानी बरतने की अपील की गई।

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) आर.पी. मिश्र ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात नियमों का पालन बेहद जरूरी है। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का उद्देश्य आमजन को जागरूक कर सुरक्षित परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित करना है। यदि हर नागरिक नियमों का पालन करे तो दुर्घटनाओं में काफी कमी लाई जा सकती है।
ग्राम प्रधान हरवेन्द्र सिंह ने परिवहन विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए आश्वासन दिया कि गांव में नियमित रूप से ग्रामीणों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा। साथ ही ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप लगवाकर ही उनका संचालन कराया जाएगा।
यातायात निरीक्षक लक्ष्मण सिंह ने भी गोष्ठी में यातायात नियमों की जानकारी देते हुए 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन न चलाने के निर्देश दिए। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी ग्रामीणों ने यातायात नियमों का पालन करने की शपथ ली।
इस अवसर पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी आर.पी. मिश्र, यातायात निरीक्षक लक्ष्मण सिंह, ग्राम प्रधान हरवेन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।

Soron Live 24
Author: Soron Live 24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *