मिशन शक्ति के अंतर्गत विद्यालय की छात्राओं को किया जागरूक
सोशल मीडिया एवं साइबर सुरक्षा से संबंधित साझा की महत्वपूर्व जानकारी
मोहनपुरा (कासगंज)
पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन में मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत चलाए जा रहे महिला सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत कस्बा मोहनपुरा के रानी अवंती बाई इंटर कॉलेज रामपुर में शनिवार को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान महिला उपनिरीक्षक मनिता चौधरी ने उपस्थित छात्र छात्राओं को सावधानी पूर्वक सोशल मीडिया का प्रयोग करने, अपना मजबूत पासवर्ड बनाने, एवं आपात स्थितियों में 108, 112, 1090, 1930 आदि हेल्पलाइन नंबरों पर तत्काल संपर्क करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आजकल अधिकांश लोग सोशल मीडिया का प्रयोग करते हैं। फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया पर सुरक्षा फीचर्स के साथ ही अपनी फोटो अपलोड करें। अन्यथा बिना सेफ्टी फीचर्स की स्थिति में उस फोटो का दुरुपयोग होने की संभावना बढ़ जाती है। चौकी प्रभारी धर्मवीर गौतम ने छात्र छात्राओं को जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी अनजान नंबर से आई कॉल द्वारा यदि किसी प्रकार ब्लैकमेल किया जाता है तो उस स्थिति में बिल्कुल भी घबराना नहीं है। तत्काल हेल्पलाइन नंबरों द्वारा पुलिस को सूचित कर सकते हैं। किसी भी प्रकार से डरना एवं ब्लैकमेल नहीं होना है। कार्यक्रम में दी गई जानकारियों को पाकर छात्र छात्राएं काफी प्रेरित हुए। इस अवसर पर ग्राम प्रधान रानी राठौर, प्रधानाचार्य रामनिवास सिंह, हेड कांस्टेबल सतीश चाहर, कांस्टेबल ओंकार सिंह, कांस्टेबल जोगेंद्र सिंह, महिला कांस्टेबल रश्मि कुमारी, ग्राम सचिव, आशाएं, आंगनवाड़ी कार्यकत्री सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Author: Soron Live 24



