रेलवे में दिव्यांगजनों को रियायत पत्र न बनने से परेशानी, समिति ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
कासगंज।श्री वराह जन सेवा दिव्यांग समिति सोरों की ओर से रेलवे यात्रा में रियायत हेतु ऑनलाइन पहचान पत्र न बनने से हो रही दिव्यांगजनों की परेशानियों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
समिति अध्यक्ष कुलदीप निर्भय ने बताया कि रेलवे विभाग ने मई 2024 से ऑफलाइन प्रक्रिया समाप्त कर केवल ऑनलाइन पहचान पत्र को ही मान्य किया है। तकनीकी दिक्कतों और ऑनलाइन प्रक्रिया की जटिलता के चलते कई दिव्यांगजन रियायती टिकट के लाभ से वंचित हैं।
समिति ने मांग की है कि दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए ऑफलाइन प्रक्रिया पुनः शुरू की जाए तथा ऑनलाइन प्रणाली को सरल और सुगम बनाया जाए। ज्ञापन के माध्यम से यह भी आग्रह किया गया कि रेलवे पहचान पत्र निर्माण में आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाए।
समिति ने आशा व्यक्त की है कि प्रशासन शीघ्र कार्यवाही कर दिव्यांगजनों को राहत प्रदान करेगा। ज्ञापन के दौरान
: अध्यक्ष कुलदीप निर्भय, विनोद कुमार, विष्णु कुमार, नीरज, धर्मपाल ,राजवीरसिंह, राजपाल आदि।।

Author: Soron Live 24



