राकेश राजपूत को मिला राज्य अध्यापक पुरस्कार
शिक्षक दिवस के अवसर पर बेसिक शिक्षा मंत्री ने किया सम्मानित
कासगंज।भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चयनित शिक्षकों को राज्य अध्यापक पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया। जनपद के अमांपुर विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मेहदवा के प्रधानाध्यापक राकेश राजपूत ने यह पुरस्कार पाकर जनपद को गौरवान्वित किया। 5 सितंबर को लोक भवन लखनऊ में आयोजित हुए कार्यक्रम में प्रदेश के कुल 81 अध्यापकों को राज्य अध्यापक पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी, बेसिक शिक्षा मंत्री स्वतंत्र प्रभार संदीप सिंह, अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार एवं महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा की उपस्थिति में राज्य अध्यापक पुरस्कार वितरित किए गए। राकेश राजपूत के पुरस्कृत होने पर उनके शुभचिंतकों द्वारा बधाईयों का तांता लगा हुआ है। परिजनों एवं मित्रों में खुशी की लहर दौड़ गई। दीपक मिश्र, धनंजय लोधी, राकेश राजपूत, जितेंद्र सिंह, नरेंद्र वर्मा, अश्वनी कुमार, रवि कुमार आदि शुभचिंतकों ने हर्ष व्यक्त किया है।

Author: Soron Live 24



