कासगंज पुलिस की कार्यवाही, 12 घंटे में हत्या के दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल गिरफ्तार

कासगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 12 घंटे में हत्या के दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल गिरफ्तार

 

कासगंज। थाना सिकन्दरपुर वैश्य, पटियाली, एसओजी व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में हत्या के मुकदमे में वांछित दो आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में दोनों आरोपी असलम और शमशुल उर्फ शुल्ला पुत्र कबीर निवासी ग्राम नवाबगंज नगरिया थाना सिकन्दरपुर वैश्य गोली लगने से घायल हो गए।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो अवैध तमंचे, चार जिंदा और चार खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किए हैं। दोनों घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है।

मामला क्या है?

3 सितंबर को थाना सिकन्दरपुर वैश्य क्षेत्र के ग्राम नवाबगंज नगरिया के बाजार में पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया था। राजकुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद ने गांव के ही इरशाद से उधार दिए पैसे मांगे तो विवाद बढ़ गया। आरोप है कि इरशाद के साथ उसके भाई असलम और शमशुल भी पहुंच गए और राजकुमार व उसके दोस्त टिंकू पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। गंभीर हालत में अस्पताल ले जाते समय राजकुमार की मौत हो गई थी।

पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।

पुलिस की कार्रवाई

एसपी कासगंज अंकिता शर्मा के निर्देशन में गठित टीमों ने गुरुवार को इनपुट के आधार पर पटियाली से उस्मानपुर जाने वाले रास्ते पर बूढ़ी गंगा पुलिया के पास घेराबंदी की। खुद को घिरता देख आरोपी पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें मौके से दबोच लिया।

Soron Live 24
Author: Soron Live 24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *