बंगाल हिंसा पर सीएम योगी का बड़ा बयान,कहा-लातों के भूत बातों से नहीं, डंडे से ही मानेंगे

बंगाल हिंसा पर सीएम योगी का बड़ा बयान,कहा-लातों के भूत बातों से नहीं, डंडे से ही मानेंगे

हरदोई।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बंगाल हिंसा पर बड़ा बयान दिया है।सीएम ने कहा है कि लातों के भूत बातों से नहीं, डंडे से ही मानेंगे।सीएम ने कहा कि बंगाल जल रहा है,वहां की मुख्यमंत्री चुप हैं,उन्होंने सेक्युलरिज्म के नाम पर दंगाइयों को खुली छूट दे दी है। बता दें कि सीएम योगी आज हरदोई जिले में अमर सेनानी राजा नरपति सिंह स्मारक स्थल पर आयोजित विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे थे।यहीं पर सीएम ने लोगों को संबोधित किया।

सीएम योगी ने कहा कि आप याद करिए 2017 के पहले के उत्तर प्रदेश में हर दूसरे-तीसरे दिन दंगा होता था।इन दंगाइयों का उपचार ही डंडा है,बिना डंडे के ये मानेंगे ही नहीं। सीएम ने कहा कि आप देख रहे होंगे बंगाल जल रहा है,वहां की मुख्यमंत्री चुप हैं,दंगाइयों को शांतिदूत कहती हैं,अरे लातों के भूत बातों से कहां मानने वाले हैं।सेक्युलिरजिम के नाम पर इन लोगों ने दंगा करने वालों को छूट दे रखी है,पूरा मुर्शिदाबाद एक सप्ताह से जल रहा है,सरकार मौन है। इस प्रकार की अराजकता पर लगाम लगनी चाहिए।

सीएम योगी ने कहा कि मैं धन्यवाद दूंगा वहां के न्यायालयों को,जिन्होंने केंद्र से कह कर वहां पर सेंट्रल फोर्स की तैनाती कराई और हिंदुओं की रक्षा करने को कहा और आज वहां केंद्रीय बल तैनात है।सीएम ने कहा कि आपने वहां की पीड़ा सुनी होगी,लेकिन सभी लोग मौन हैं,कांग्रेस मौन हैं, समाजवादी पार्टी मौन है, टीएमसी मौन है, वे धमकी पर धमकी दिए जा रहे हैं,समर्थन कर रहे हैं बांग्लादेश के अंदर जो हुआ था,बड़ी बेशर्मी के साथ उसका समर्थन कर रहे हैं। अगर उन्हें बांग्लादेश अच्छा लगता है तो उन्हें बांग्लादेश ही जाना चाहिए क्यों भारत के धरती पर बोझ बने हुए हैं।

बता दें कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में बीते दिनों वक्फ कानून के खिलाफ मुस्लिम संगठनों की ओर से हिंसक प्रदर्शन किया गया।इस दौरान दंगाइयों ने एक घर में घुसकर पिता और बेटे की हत्या कर दी।पिता-पुत्र मूर्ति बनाने का काम करते थे।वहीं एक और युवकी गोलीबारी में मौत हो गई थी। अब तक मुर्शिदाबाद की हिंसा में 3 लोगों की मौत हो चुकी है और 15 पुलिसकर्मी घायल हैं।इस हिंसा के बाद मुर्शिदाबाद में बड़ी संख्या में केंद्रीय बल के जवान तैनात किए गए हैं।इसके अलावा दक्षिण 24 परगना में भी वक्फ कानून को लेकर तनाव की स्थिति देखने को मिली है।यहां भांगर इलाके में बंगाल पुलिस से इंडियन सेक्युलर फ्रंट के कार्यकर्ताओं की झड़प हुई।इस दौरान दंगाइयों ने पुलिस की एक गाड़ी और कई मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया।

Soron Live 24
Author: Soron Live 24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *