सोरों रघुनाथजी मंदिर में मनाया श्रीराम जन्मोत्सव
भव्य फूल बग्ला एवं छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया गया।।

कासगंज ब्यूरो।
तीर्थ नगरी सोरों में चैत्र नवरात्रि श्री राम नवमी श्री राम जन्मोत्सव के अवसर पर प्राचीन रघुनाथ जी मंदिर में प्रभु श्री राम का जन्मोत्सव धूम धाम से मनाया गया।दोपहर प्रभु श्रीराम के जन्म के साथ भव्य आरती की गई मंदिर परिसर जय श्री राम के नारे से गूंज उठा।मंदिर में भव्य फूल बग्ला सजाया गया। छप्पन भोग लगाया गया ।श्रद्धालुओं ने भगवान की आरती में भाग लिया।महिलाओं ने प्रभु श्रीराम के जन्म पर बधाईयां गाई।एवं पंचामृत का प्रसाद वितरण किया गया।।पंडित राम दास पुजारी ने बताया कि श्री रघुनाथ जी मंदिर प्राचीन मंदिर है।प्रत्येक वर्ष बड़े ही धूमधाम से प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया जाता है।
रामदास पुजारी,अशोक तिवारी,सुरेश पटियात,विवेक महेरे,नीरज उपाध्याय,सचिन चौधरी,वंशी चरोरे, नवनीत बोहरे,अर्जुन पटियात,इंद्रेश पटियात,गौरव श्री वास्तव,मनोज अग्रवाल,विजय अग्रवाल,मनीष शौरभ,हर्ष वर्धन, ओम प्रकाश पासणावत,विनोद गुप्ता ,सुभाष निर्भय,मोनी बाबा,सिद्धांत गुप्ता, गिर्राज वैष्णय,आदि महिला भक्त एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Author: Soron Live 24



