छात्रवृत्ति पाने वाले प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं का किया गया सम्मान
शारदा संगोष्ठी एवं स्कूल चलो अभियान रैली का भी किया गया आयोजन
सोरों (कासगंज)।
विकास खंड सोरों के उच्च प्राथमिक विद्यालय दौकेली में शनिवार को राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2024-25 में चयनित प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं एवं राष्ट्रीय आविष्कार अभियान 2024 में चयनित छात्र को प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि इस छात्रवृत्ति परीक्षा में जनपद ने तीसरा स्थान हासिल किया जिसमें सर्वाधिक 19 बच्चों का चयन हुआ था। इसके अतिरिक्त कक्षा छः, सात और आठ में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान वाले वाले छात्र छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने मां शारदे के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान के बाद अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का संचालन मुनेश राजपूत पीटीआई ने किया। विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक मनोज कुमार एवं शिक्षक दीपक कुमार ने उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान गौरव शाक्य डीसी, योगेश कुशवाह एसआरजी, नोडल शिक्षक मनोज कुमार एवं श्योराज सिंह, अनिल कुमार ग्राम प्रधान, सुरेश चंद्र वर्मा प्रबंध समिति अध्यक्ष, राजेंद्र सिंह, धनदेवी, विनेश कुमारी, सुरेश चंद्र, राम नारायण, कमल सिंह, सूरजपाल, संजीव कुमार वर्मा, हकीम सिंह, जयवीर सिंह, प्रेमपाल, सुमित, प्रीतिलता राजपूत, जलधारा आदि शिक्षक शिक्षिकाएं एवं अभिभावक मौजूद रहे।

Author: Soron Live 24



