गौतम बुद्ध पार्क में लगा गंदगी का अंबार,निजी संपत्ति समझकर जमा किया ईंटों का मलवा
कासगंज/पटियाली। पटियाली के नगला खिन्नी स्थित गौतम बुद्ध पार्क में कुछ ग्रामीणों द्वारा अपने मकान का मलवा व पुरानी ईंटें जमा कर दी गई है जिससे पार्क में कोई भी साफ सफाई दिखाई नहीं देती है ग्रामीणों की माने तो इस तरह का अतिक्रमण पहले कभी नहीं होता था इस अतिक्रमण से स्थानीय ग्राम वासियों में आक्रोश व्याप्त है ग्रामीणों का कहना है 26 अप्रैल को दलितों,पिछड़ों,महिलाओं मजदूरो के मसीहा डॉ अंबेडकर की जयंती पर शोभायात्रा का शुभारंभ इसी पार्क से होता है गंदगी होने के कारण यह पार्क बैठने योग्य भी नहीं रहा है कई बार मौखिक तौर पर इसकी शिकायत ग्राम प्रधान मुनीष कुमार से की गई लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं की गई समय रहते अगर इसको साफ नहीं कराया गया तो बाबा साहब के अनुयायी इसकी लिखित शिकायत उप जिलाधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी पटियाली से करेंगे। डॉ भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव एवं शोभा यात्रा समिति के सदस्यों एवं पदाधिकारियों में इस गंदगी को लेकर आक्रोश व्याप्त है।

Author: Soron Live 24



