कासगंज:शहर कांग्रेस कमेटी कासगंज द्वारा निषादों के राजा महाराज निषादराज गुह ब बाबू जगजीवन राम पूर्व उप-प्रधानमंत्री भारत उनकी जयंती शहर अध्यक्ष राजेंद्र कश्यप के नेतृत्व में उनके कैंप कार्यालय पर, उनके चित्रों पर चित्रों पर माल्यार्पण कर मनाई गई शहर अध्यक्ष राजेंद्र कश्यप ने कहा निषाद राज श्रृंगवेरपुर वर्तमान प्रयागराज के महाराजा थे उन्होंने ही बनवास काल में प्रभु श्री राम चंद्र जी माता सीता जी तथा लक्ष्मण जी अपने सेवकों के द्वारा गंगा पार करवाया था वनवास के बाद श्री रामचंद्र जी ने अपनी पहली रात अपने मित्र निषाद राज के यहां बिताई थी यह मित्रता प्रभु राम जब अयोध्या आगमन पर राज सिंहासन पर बैठे तब उन्होंने निषाद राज को अपने बराबर में बैठाया था मित्रता की यह मिसाल आज भी कायम है
पूर्व महासचिव प्रवक्ता अमित पाठक ने कहा संसदीय जीवन मैं श्री बाबू जगजीवन राम जी पूर्व उप् प्रधानमंत्री भारत का राष्ट्र के प्रति उनकी निष्ठा एवं समर्पण बेमिसाल रही है उनका संपूर्ण जीवन राजनीतिक सामाजिक सक्रियता और विशिष्ट उपलब्धियां से भरा हुआ है सदियों से शोषित और उत्पीड़ित दलित मजदूरों के मूलभूत अधिकारों की रक्षा के लिए जगजीवन राम जी द्वारा किए गए कानूनी प्रावधान ऐतिहासिक हैं वे दलितों के सम्मान के लिए हमेशा संघर्षशील रहे बाबू जगजीवन राम जी का भारत के संसदीय लोकतंत्र के विकास में मेहती योगदान है
इस मौके पर रमेश चंद्र धनगर सजिल मियां अर्शिका मिश्रा हजारीलाल झम्मन सिंह लोधी चंद्र मोहन सक्सैना सलीम जावेद राजीव कपूर वाल्मीकि आशीष सोलंकी आशीष सोलंकी महेश दिवाकर देशबंधु चमन ट्रेलर योगेंद्र पाल सनी वाल्मीकि श्री कृष्ण कमल राहुल कश्यप विशाल कश्यप आदि कांग्रेस जन मौजूद रहे

Author: Soron Live 24



