प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजनांतर्गत लाभार्थी को मिला बीमा धन
बीमित महिला की गत वर्ष भोलेबाबा सत्संग के दौरान मची भगदड़ में हुई थी मृत्यु
मोहनपुरा (कासगंज)
पिछले वर्ष हाथरस के सिकंदराराऊ क्षेत्र में भोलेबाबा सत्संग के दौरान अचानक हुई भगदड़ में बड़ी संख्या में लोग मौत के मुंह में समां गए थे। उन मृतकों में कोतवाली कासगंज क्षेत्र के अंतर्गत गांव सलेमपुर पीरौंदा निवासी मीना देवी पत्नी मदनलाल शामिल थी। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मोहनपुरा शाखा के प्रबंधक शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतका का उनकी शाखा में खाता था। सुरक्षा के दृष्टिगत बैंक शाखा की तरफ से उनका प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना अंतर्गत जीवन बीमा भी किया गया था। गुरुवार को इसी योजनांतर्गत हादसे की शिकार हुई मीना देवी के पति मदनलाल को बीमा लाभ के रूप में दो लाख रुपए बीमा धन चेक के माध्यम से शाखा प्रबंधक द्वारा प्रदान किया गया। लाभार्थी मदनलाल चेक पाकर भावुक हो गए और मिली हुई रकम से अपने बच्चों की अच्छी परवरिश की बात कही। इसके साथ शाखा प्रबंधक ने सभी ग्राहकों से अपील की कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है जिसमें बहुत कम कीमत में जीवन बीमा लाभ मिलता है। सभी ग्राहक इस योजना के अंतर्गत बीमा अवश्य कराएं जिससे संभावित किसी भी अप्रिय घटना घटित होने पर सुरक्षा के रूप में परिवार को आर्थिक मदद मिल सके। इस दौरान अतुल गुप्ता सेवा प्रबंधक, अवधेश सिंह सहायक, जितेंद्र सहायक, मनवीर सहित अन्य बैंक कर्मी एवं लोग मौजूद रहे।

Author: Soron Live 24



