तीर्थ नगरी में शिवगंगा रसोई प्रसाद का हुआ शुभारंभ।
पहले दिन श्रद्धालुओं को कराया गया निशुल्क भोजन
कासगंज:तीर्थनगरी सोरों हरि की पैड़ी स्थित नगर पालिका सामुदायिक केंद्र पर शिव गंगा रसोई प्रसाद का शुभारंभ किया गया।
रसोई का शुभारंभ विधि विधान यज्ञ हवन पूजन , मां दुर्गा की आरती , साथ किया गया।पहले दिन निःशुल्क भोजन में पूड़ी सब्जी हलवा दिया गया।तीन अप्रैल से से पांच रुपए टोकन व्यवस्था लागू की जाएगी । रसोई के शुभारंभ के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष रामेश्वर दयाल महेरे ने बताया आज तीर्थ नगरी में शिव गंगा रसोई प्रसाद का शुभारंभ किया जा रहा है और इस नवीनतम कार्य को नवरात्र के अवसर पर शुभारंभ किया जा रहा है और जो की तीर्थ नगरी में है निरंतर चलने का प्रयास रहेगा बुधवार रसोई में निशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई है कल दिनांक 3 अप्रैल से टोकन व्यवस्था लागू की जाएगी सुबह 8:30 से 10:30 बजे तक श्रद्धालु एवं असहाय लोग टोकन लेकर 11:00 बजे के बाद भोजन प्राप्त कर सकते हैं और यह व्यवस्था निरंतर जारी रखने का प्रयास रहेगा। पहले दिन निशुल्क 70 लोगों ने भोजन ग्रहण किया
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष रामेश्वर दयाल महेरे , श्री कृष्ण महेरे,हरि गोविंद तिवारी,पार्वती बल्लभ महेरे,सुशील तिवारी,उपेंद्र तिवारी,संपूर्णानंद भारद्वाज, रामगोविन्द महेरे ,राम दर्शन महेरे,मदन मोहन दुबे , अतुल तिवारी,नितेश पचौरी,बीजेपी नगर अध्यक्ष आदित्य कांकोरिया,रमाकांत तिवारी,विजय गोस्वामी, जय सिंह जयपाल इत्यादि उपस्थित रहे। नागरिक और श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।

Author: Soron Live 24



