कासगंज पुलिस डायल 112 ने फांसी लगा रही महिला की फांसी लगाते समय बचाई जान
🔴 कासगंज पीआरवी-3670 ने सूचना पर त्वरित कार्यवाही कर आत्महत्या करने जा रही महिला की बचायी जान ।
🟢 कासगंज थाना क्षेत्र कोतवाली आवास विकास कॉलोनी, कासगंज अन्तर्गत महिला अपने को कमरे बन्द कर फंदा डालकर करना चाह रही थी आत्महत्या ।
कासगंज :रविवार को कॉलर देवेन्द्र द्वारा डायल यूपी-112 पर दी गयी सूचना कि एक महिला कमरा बन्द कर फाँसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश कर रही है,की सूचना दी। मौके पर पीआरवी 3670 पर तैनात पुलिसकर्मियों है0का0 हरीश कुमार (कमाण्डर) व चालक एचजी पुष्पेन्द्र कुमार द्वारा कॉलर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुँचकर कमरे की कुन्डी-दरबाजा तोड़कर महिला को फाँसी के फन्दे पर लटकने से बचाया गया है । महिला पारिवारिक कलह से आत्महत्या करने का प्रयास कर रही थी जिसे सुरक्षित बचा लिये जाने पर स्थानीय लोगों व परिवारीजनों द्वारा पीआरवी पुलिसकर्मियों के उक्त कार्य की प्रशंसा की गयी है ।


Author: Soron Live 24



