Soron Live 24

सोरों में मिले लावारिस नवजात शिशु को चाइल्ड हेल्पलाइन ने कराया अस्पताल में भर्ती

लावारिस नवजात शिशु को चाइल्ड हेल्पलाइन ने कराया अस्पताल में भर्ती

कासगंज: बड़ा बाजार, थाना सोरों क्षेत्र में सोमवार को एक नवजात शिशु लावारिस हालत में पड़ा मिला। राहगीरों ने जब मासूम को देखा तो तुरंत इसकी सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 और स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही चाइल्ड हेल्पलाइन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शिशु को सुरक्षित रेस्क्यू किया।

रेस्क्यू टीम में चाइल्ड हेल्पलाइन से प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर सौरभ, सुपरवाइजर रूबी और केस वर्कर आयुष मौजूद थे, जबकि पुलिस की ओर से सब-इंस्पेक्टर विकास शर्मा व अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे। नवजात की नाजुक हालत को देखते हुए उसे तुरंत जिला अस्पताल कासगंज के एनआईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज जारी है।

अस्पताल प्रशासन के अनुसार, शिशु की स्थिति स्थिर है लेकिन उसे विशेष देखभाल की जरूरत है। चाइल्ड हेल्पलाइन के कोऑर्डिनेटर सौरभ यादव ने बताया कि नवजात के पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद कानूनी प्रक्रिया के तहत उसे बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा, जहां उसके भविष्य को लेकर निर्णय लिया जाएगा।

Soron Live 24
Author: Soron Live 24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *