Soron Live 24

कासगंज:अमन चैन के साथ मनाया ईद का त्यौहार एक दूसरे को गले लगा कर दी बधाइयां

(सोरों शाही इमाम ओवैस बरकाती ईद पर गले मिलते हुए)
सोरों शाही मस्जिद ईदगाह कमेटी के सदस्य/
(छोटे नमाजी एक दूसरे गले लगाते)
(भाई चारे की मिसाल सोरों व्यापारी सुनील तिवारी गले मिलते हुए)

 

(सोरों कोतवाली प्रभारी जगदीश चंद्र मय फोर्स के तैनात ईदगाह सोरों)

कासगंज। जनपद में सोमवार को ईद उल फितर का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस त्योहार के साथ ही रोजे और रमजान माह संपन्न हुआ । सुबह से ही मुस्लिम समुदाय के लोग ईद के जश्न में डूब गए। घरों में दूध की मीठी सेवई बनाई गई।। लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। इसे मीठी ईद भी कहते हैं। पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जनपद की 170 ईदगाहों में नमाज अदा की गई।

कासगंज शहर के बिलराम गेट ईदगाह, मुहल्ला हुल्का रोड नई ईदगाह, जामा मस्जिद, सोरों गेट, अहरौली , सोरों होडल पुर ईदगाह सहित सभी मस्जिदों एवं ईदगाहों पर ईद नमाज अदा करने के लिए रोजेदारों की भीड़ रही। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अदा करने के साथ ही एक दूसरे को गले लगाया। माहौल सुबह से ही जश्न में डूबा रहा। हर शख्स एक दूसरे को मुबारकबाद दे रहा था। मीठी सेवईयों लोगों का मुंह मीठा कराया गया। कोई भी अराजक तत्व ईद पर अराजकता न कर सके, इसके लिए प्रशासन अलर्ट रहा। वहीं, पुलिस मुस्तैद रही। जिलेभर में मस्जिदों और ईदगाह पर पुलिस और पीएसी तैनात की गई थी। डीएम मेधा रूपम, एसपी अंकिता शर्मा, एडीएम राकेश पटेल, एवं एएसपी राजेश कुमार भारतीय ने जिले भर में भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। शहर में एसडीएम संजीव सिंह, सीओ आंचल चौहान पुलिस बल के साथ मुस्तैदी बनाए रहे। शहर के अलावा कस्बाई और ग्रामीण क्षेत्रों में भी ईद उल फितर का त्योहार परंपरागत तरीके से मनाया गया। लोग घरों में रहे, नमाज अता की और परिवार के साथ खुशियां मनाईं। इस दौरान उन्होंने देश और मुल्क में हाथ उठाकर अमन चैन की दुआ मांगी ।

जामा मस्जिद कासगंज सोरों सहावर गंजडुंडवारा पर लगा मेला
ईद उल फितर को लेकर शहर की जामा एवं सोरों सहावर गंजडुंडवारा मस्जिदों पर परंपरागत मेला लगा। मेले में खेल-खिलौनी व चाट पकौड़ी की दुकानें लगाई। जिसमें बच्चों ने पहुंचकर मेले का लुत्फ उठाया। मेले में बड़ी संख्या में बच्चे पहुंचे। झूले का लुत्फ उठाया। सुबह से मेले में लोगों की भीड़ रही।

पुलिस ने ड्रोन से की गई निगरानी
ईदगाहों और मस्जिदों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई। सुबह से ही ड्रोन कैमरे हवा में उड़ने लगे। पल-पल की रिकार्डिंग प्रशासन ने इन कैमरों के माध्यम से कराई। पूरी तरह शांति पूर्ण ढंग से ईद का त्योहार हुआ।

ईदगाह पर लगाए गए ईद मिलन शिविर
ईद उल फितर के मौके पर नगर पालिका प्रशासन सहित सामाजिक संगठनों ने शहर के बिलराम गेट पर शिविर लगाए।एवं सोरों में समाजसेवी व्यापारी सुनील तिवारी ने शिविर में पहुंचे मुस्लिम समाज के लोगों को गले लगाकर एक दूसरे को ईद उल फितर की मुबारकबाद दी। मुस्लिमों ने भी हिंदू भाईयों को ईद का न्यौता दिया।

डीएम मेधा रूपम ने बताया कि जिले में शांति पूर्ण ढंग से ईद उल फितर का पर्व मनाया जा रहा है। लोगों ने हर्षोल्लास के साथ यह पर्व मनाया है। पूरे जिले वासियों को ईद की मुबारकबाद।

एसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जिले में कड़े इंतजाम किए गए थे। स्वयं डीएम के साथ भ्रमणशील रहकर व्यवस्था परखते रहे। शांति के साथ पर्व मनाया जा रहा है।

 

 

Soron Live 24
Author: Soron Live 24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *