कासगंज:न्यौली, सेंट वी0 एन0 पब्लिक स्कूल मिर्जापुर मानपुर नगरिया का वार्षिकोत्सव विद्यालय परिसर में प्रबन्धक सुरेश सिंह चौहान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम शुभारंभ विधायक हरिओम वर्मा, निवर्तमान जिलाध्यक्ष भाजपा के0 पी0 सिंह सोलंकी, एवं अन्य अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद एवं मां शारदे के चित्रों के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। गणेश वंदना, सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, देवी स्तुति, महाकुम्भ, महाभारत, सेव वाटर, अंगद रावण संवाद,मिस्टर इंडिया, सहित अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से छात्र छात्राओं ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान वार्षिक परीक्षाफल भी घोषित किया गया जिसमें प्रत्येक क्लास के टॉप 5 छात्र छात्राओं को विद्यालय की ओर से मेडल , चेक एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के पूर्व छात्र दीपक सोलंकी के बी एस सी ऑपरेशन थियेटर में रुहेलखंड विश्वविद्यालय में गोल्ड मेडलिस्ट होने पर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इससे पूर्व सभी अतिथियों का विद्यालय प्रबंधन द्वारा फूल मालाओं से एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक हरिओम वर्मा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से छात्र छात्राओं का सर्वांगीण विकास होता है उनको जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन द्वारा ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने के लिए उसकी सराहना की। वहीं निवर्तमान भाजपा जिलाध्यक्ष के0 पी0 सिंह सोलंकी ने कहा कि आजकल जहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों के नाम पर ज्यादातर फिल्मी गानों पर बच्चे नृत्य करते हैं जोकि हमारी संस्कृति के अनुरूप नहीं है वहीं इस विद्यालय द्वारा देशभक्ति , पौराणिक, एवं भारतीय विरासत पर आधारित कार्यक्रम आयोजित करना यह दर्शाता है कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्र छात्राओं को भारतीय विरासत से जोड़ा जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय संचालक मनोज चौहान ने किया। इस दौरान कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा जिलामंत्री कृष्णकांत वशिष्ठ, आचार्य अवनीश वशिष्ठ, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजपाल वर्मा, शंकरपाल प्रधान, डॉ0 योगेन्द्र बघेल, प्रधान भोजराज राजपूत, प्रधान मनोज सोलंकी,मनोज राघव, देवेन्द्र बघेल, मुकेश सोलंकी, विद्याराम मौर्य, दिनेश सोलंकी, हरिओम मिश्रा, जबर सिंह बघेल, बन्धु मिश्रा, दुष्यन्त चौहान, कर्मवीर सोलंकी, राजकुमार यादव, विपिन चौहान, जैविंदर यादव, किशोर चौहान, सतेंद्र सोलंकी, बालिस्टर साहू, अशोक सोलंकी, हिम्मत सिंह राजपूत, अश्विनी चौहान, पंकज उपाध्याय, रवि चोपड़ा, अभय प्रताप सोलंकी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Author: Soron Live 24



