कासगंज :राष्ट्रीय बजरंगदल द्वारा जिला कासगंज में एसडीएम के मध्यम से जिला अधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन में जनपद के देशी विदेशी शराब बीयर के ठेका कॉलेज ब मंदिरों के पास से हटा कर सरकारी मानक के अनुसार मंदिर व कॉलेजो से उचित दूरी पर खोले जाए। एवं नवरात्रि पर जिले के सभी मंदिरों पर जैसे चामुंडा मंदिर कासगंज,सोरों ग्राम देवी मंदिर, सहावर बड़ी माता मंदिर जिले के सभी मंदिरों के बाहर सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक महिला सुरक्षा के लिए पुलिस टीम लगाई जाए और 10 दिनों तक मीट मास अंडे की दुकानों को बंद कराया जाए ।
ज्ञापन देने वालो में जिसमे जिला अध्यक्ष राज दिवाकर, जिला महामंत्री राज महेरे, जिला गोरक्ष प्रमुख सत्यम ,जिला सह मंत्री पृथ्वी राज , आकाश सैनी , विकाश दादा , सहावर अध्यक्ष ममतेश , सोरो अध्यक्ष प्रशांत , जिला मीडिया प्रभारी राजा , पंकज ठाकुर आदि लोग उपस्थित रहे।।

Author: Soron Live 24



