Soron Live 24

सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर सदर विधायक ने अपनी विधानसभा में कराये विकास कार्य गिनाए

 

 

कासगंज:प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूरे प्रदेश में 8 वर्ष के कार्यकाल को सेवा, सुशासन के उपलक्ष्य में मना रही है, इसी के तहत कासगंज जनपद की तीनों विधानसभाओं में जनप्रतिनिधियों एवं संगठन के माध्यम से उनके द्वारा कराए गए विकास कार्य एवं जनता को मिल रही मूलभूत सुविधाओं के प्रचार प्रचार के लिए प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करके प्रेस वार्ता की गई,,,

आपको बताते चलें कि भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 2017 में सरकार बनाई थी, इस वर्ष उसके 8 वर्ष पूर्ण हुए हैं ,इसी के तहत भाजपा प्रदेश के समस्त जिला विधानसभा मंडल एवं बूथ स्तर पर अपनी उपलब्धियां का बखान करने के लिए संगठन, जनप्रतिनिधि एवं पार्टी कार्यकर्ताओं को जिले से लेकर गली-गली भेज कर पार्टी की योजनाओं के बारे में बता रही है, इसी कार्यक्रम के अनुसार कासगंज विधानसभा में कासगंज सदर विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत ने भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर प्रेस वार्ता कर बताया कि जब से प्रदेश में भाजपा सरकार आई है, मैं 2017 में ही विधायक बन गया, 2017 से मार्च 2025 तक लोक निर्माण विभाग के माध्यम से मैंने अपनी विधानसभा कासगंज में 234 करोड़ 80 लाख के लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क निर्माण कार्य कार्य कराए, विभिन्न पुलों का निर्माण, दो दो बाईपास, इंटरलॉकिंग, नाली, आदि का निर्माण कराया ,वहीं विधायक निधि के अंतर्गत सीसी रोड इंटरलॉकिंग, खड़ंजा में 2 करोड़ 21 लाख 57 हजार ,स्वागत एवं स्मृति गेटों के निर्माण में एक करोड़ 31 लाख 25 हजार रुपए यात्री शेड में 2 करोड़ 36 लाख 99 हजार रुपए ,जल प्रबंधन के तहत शीतल जल प्याऊ बनवाने में एक करोड़ 35 लाख 45 हजार रुपए एवं प्रकाश व्यवस्था हेतु मेरी निधि द्वारा 49 लाइट लगाई गई है ,जिनकी कीमत 1 करोड़ 15 लाख 66 हजार रुपए है, वही विधायक सदर ने आगे बताते हुए कहा कि अब तक मेरी कार्यकाल में कासगंज नगर पालिका के अंतर्गत 2000 सरकारी आवास शोरूम नगर पालिका के अंतर्गत 1500 प्रधानमंत्री 800 आवास बने हैं जिनमें सभी लोग बड़े आराम से रह रहे,, उन्होंने गैस राशन एवं सरकार की सभी योजनाओं के बारे में भी विस्तार से वार्ता की, इस दौरान भाजपा कार्यालय कासगंज पर मीडिया बंधुओं के साथ-साथ जिले के जिला अध्यक्ष नीरज शर्मा एवं प्रेस वार्ता संयोजक राजवीर भल्ला सहित कई पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे,,,

Soron Live 24
Author: Soron Live 24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *