पुलिस ने पांच चोरी की घटनाओं को किया सफल अनावरण।
अमांपुर पुलिस व एसओजी ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार,
कब्जे से चोरी की गयी मोटर साईकिल, पांच लाख के आभूषण व 21,000 रुपये नकद किये बरामद।
गिरफ्तार चोरों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त टैम्पो एवं एक तमंचा मय कारतूस भी बरामद ।
चोर टैम्पो से रैकी कर बन्द मकानों व दुकानों में चोरी की घटनाओं को देते थे अन्जाम।
कासगंज। अमांपुर पुलिस और एसओजी टीम ने जनपद में पांच चोरी की वारदातों का खुलासा किया है। इस दौरान पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकडे चोरों के कब्जे से चोरी की गयी मोटर साईकिल, सोने चांदी के आभूषण (कीमत करीब 05 लाख रूपये ), 21,000 रुपये नकद, घटना में प्रयुक्त टैम्पो एवं एक तमंचा, कारतूस सहितएक अदद आला नकब सब्बल बरामद किया है। वहीं पुलिस ने पकडे गये आरोपियों को संबधित धाराओं में जेल भेजने की कार्यवाही की है।
बतादें कि अमांपुर कोतवाली थाने में 02 फरवरी को एक बाइक चोरी होने का मामला दर्ज कराया गया था। वहीं बीती 15 फरवरी की देर रात कस्बा अमांपुर से 03 बन्द मकानों में अज्ञात चोरों चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। चोर मकानों से सोने चांदी के आभूषण सहित नगदी चुरा ले गये थे। वहीं सोरों कोतवाली क्षेत्र में भी बीती दो मार्च की रात्रि में परचून की दुकान व ग्राम फरीद नगर बरेली-मथुरा रोड़ से आटो पार्ट्स की दुकान में अज्ञात चोरों द्वारा की गयी। जनपद में बढ रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए एसपी अकिंता शर्मा ने एसओजी, सर्विलांस व अमापुर कोतवाली की टीम गठित कर चोरी की घटनाओं का खुलासा करने के निर्देश दिये थे, इसी के चलते एसओजी, सर्विलांस व अमापुर कोतवाली पुलिस ने बीती देर रात्रि में दो शातिर चोर सुखवीर पुत्र सुरेश निवासी ग्राम कल्याणपुर थाना कासगंज व सनी कश्यप पुत्र हंसराज निवासी ग्राम गंगेश्वर कालोनी थाना कासगंज को अमांपुर-सिढ़पुरा रोड़ कब्रिस्तान के पास गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुसिल को गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से कस्बा अमांपुर से चोरी की गयी स्प्लैंडर मोटर साईकिल एवं चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त 01 टैम्पू व चोरी किये गये जेबरात (कीमत करीब 05 लाख रुपये ) व 21,000 रूपये नकद, 01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस व तीन मोबाइल फोन बरामद किये है। वहीं एसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि पकडे गये चोरों ने थाना अमांपुर व थाना सोरों क्षेत्रान्तर्गत चोरी की घटना कारित किये जाने का जुर्म कबूल किया है, साथ ही बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। एसपी अंकिता शर्मा ने मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपए का इनाम देकर सम्मानित किया है।
फोटो , कैप्शन- पुलिस की गिरफ्त में खडे शातिर चोर।

Author: Soron Live 24



