Soron Live 24

करणी सेना एवं क्षत्रिय महासभा ने सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन का फूंका पुतला।

करणी सेना एवं क्षत्रिय महासभा ने सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन का फूंका पुतला।

कासगंज। नगर में रविवार की देर शाम को करणी सेना एवं क्षत्रिय महासभा के द्वारा संयुक्त रूप से सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन के दौरान क्षत्रिय महासभा ने रामजी लाल सुमन के खिलाफ जमकर नारेवाजी की, और शहर के नदरई गेट पर उनका पुतला फूंका। इस दौरान उन्होने रामजी लाल सुमन से मांफी मांगने की बात कही।
आपको बतादे सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने शुक्रवार को राज्यसभा में गृह मंत्रालय के कामकाज की समीक्षा पर बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि भाजपा के लोगों का तकिया कलाम हो गया है कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है। आखिर, बाबर को लाया कौन। इब्राहिम लोधी को हराने के लिए बाबर को राणा सांगा हिंदुस्तान में लाया था। अगर मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो फिर तुम गद्दार राणा सांगा की औलाद हो। बस रामजीलाल सुमन के इस बयान से क्षत्रिय समाज के लोगों में बेहद आक्रोश पनप गया है। इसी आक्रोश के चलते कासगंज शहर के नदरई गेट पर क्षत्रिय समाज के नेता और करणी सेना के नेताओं ने रामजी लाल सुमन के खिलाफ मार्च निकाला और जमकर उनके खिलाफ मुर्दावाद की नारेवाजी की। नारेवाजी के बाद आक्रोशित क्षत्रिय समाज के लोगों ने रामजी लाल सुमन का पुतला फूंका। और उनसे इस बयान पर माफी मांगने की मांग की। पुतला दहन के दौरान संजीव यदुवंशी जिला अध्यक्ष क्षत्रिय महासभा कासगंज, पुष्पेंद्र जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा, भारतीय जनता पार्टी अतुल चौहान,  विक्रम सिसोदिया, वेदव्रत आदि उपस्थित रहे।

फोटो , कैप्शन- सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन का पुतला दहन करने जाते करणी सेना एवं क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारीगण।

 

————————————————–

Soron Live 24
Author: Soron Live 24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *