Soron Live 24

तीर्थ नगरी में रंग पंचमी जैसे भव्य कार्यक्रम से बढ़ेंगे पर्यटक:अंकुर पाराशर

तीर्थ नगरी में रंग पंचमी जैसे भव्य कार्यक्रम से बढ़ेंगे पर्यटक:अंकुर पाराशर

 

रंग पंचमी पर रंगो से सराबोर रही भगवान वराह की नगरी सोरों

 

कासगंज। भगवान वराह की नगरी तीर्थ नगरी सोरों में रंग पंचमी महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। गंगा भक्त समिति के तत्वावधान में भगवान वराह की शोभायात्रा निकाली गई। गंगा, वराह संग खेले होली कार्यक्रम में भक्तों ने भगवान के साथ होली खेली।

समाजसेवी प्रॉपर्टी डीलर अंकुर पाराशर ने की हेलीकॉप्टर से शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा

तीर्थ नगरी सोरों में हेलीकॉप्टर से शोभायात्रा पर की गई पुष्प वर्षा। समाजसेवी प्रॉपर्टी डीलर अंकुर पाराशर ने अपने परिवार सहित शोभायात्रा पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की। पाराशर ने कहा की तीर्थ नगरी सोरों शूकर क्षेत्र में इस तरीके के भव्य आयोजन होना बहुत ही आवश्यक है ऐसे आयोजनों से तीर्थ नगरी सोरों शूकर क्षेत्र की कीर्ति उत्तर प्रदेश के साथ पूरे देश में फैलेगी और को तीर्थ नगरी में पर्यटक आएंगे और तीर्थ नगरी का पर्यटन क्षेत्र में विकास होगा ।।

 

रंग पंचमी को सुबह से ही हरि की पैड़ी वराह मंदिर घाट पर पहुंचने लगे थे श्रद्धालु

रंग पंचमी के दिन बुधवार को सुबह से ही हरिपदी गंगा के घाट स्थित वराह मंदिर पर श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। श्रद्धालु गंगा मईया और भगवान वराह की जय-जयकार कर रहे थे। लाउडस्पीकर पर भजनों का प्रसारण हो रहा था। इन पर श्रद्धालु झूम रहे थे। मौका था रंग पंचमी के अवसर पर गंगा वराह संग होली खेले कार्यक्रम और भगवान वराह की शोभायात्रा का।। यात्रा का शुभारंभ होते ही सतरंगी गुलाल की वर्षा होने लगी। शोभायात्रा मुहल्ला चैसठ, रामलाल चैराह, रमसिंहपुरा, कटरा बाजार, कछला गेट, सहावर गेट, स्टेशन रोड, थाना चैराहा, अनाज मंडी, चंदन चैक, रोडवेज बस स्टैंड होते हुए तुलसीनगर बदरिया पर संपन्न हुई।

यह रहा शोभायात्रा का आकर्षण
ाोभायात्रा में दर्जनभर झांकियां थीं। रथ पर विराजमान भगवान वराह की प्रतिमा तथा कलाकारों द्वारा लठामार होली का प्रदर्शन बैंडबाजों की धुन पर थिरकते राधा-कृष्ण के स्वरूप शोभायात्रा का आकर्षण का केंद्र रहे। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने भगवान वराह की आरती उतारी।

समाजसेवियों ने बांटी मिठाई और ठंडाई
ाोभायात्रा नगर भ्रमण के दौरान जगह-जगह श्रद्धालुओं और समाज सेवियों द्वारा शोभायात्रा का स्वागत किया गया। कस्बे में कई स्थानों पर सादा और भांग की ठंडाई के स्टाल लगाए गए। होली की विशेष मिठाई गुझिया व अन्य मिष्ठान्न का वितरण भी प्रसाद के रूप में किया गया। युवाओं ने भांग की ठंडाई का स्वाद चखा और मस्ती में झूमे।

Soron Live 24
Author: Soron Live 24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *