Soron Live 24

टूटी फूटी सड़कों से आक्रोशित तीर्थवासी जल निगम के विरोध में उतरे किया प्रदर्शन

टूटी फूटी सड़कों से आक्रोशित तीर्थ वासी जल निगम के विरोध में उतरे किया प्रदर्शन

 

oplus_0

 

कासगंज यूपी:जल निगम द्वारा तीर्थ नगरी सोरों शूकर क्षेत्र नगर पालिका क्षेत्र में जलापूर्ति के लिए नई पाइपलाइन बिछाई जाने का कार्य किया जा रहा है जगह-जगह सड़के खोदी जा रही है और पाइपलाइन की सप्लाई डाली जा रही है लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी टूटी सड़को का निर्माण नहीं कराया गया है जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया।सोरों शूकर क्षेत्र के मोहल्ला टेढ़ा नीम वार्ड नंबर 20 में टूटी हुई सड़क की मरम्मत न होने पर आक्रोशित मोहल्ला वासियों ने हाथों में तख्ती लेकर जल निगम मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया आपको बता दें मोहल्ले वासियों ने हाथों में तख्ती लेकर विरोध प्रदर्शन किया ठेकेदार मुर्दाबाद,जल निगम मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। बाढ़ वास प्रमोद उपाध्याय ने बताया कि अगस्त महीने से जल निगम द्वारा सड़क को दी गई है लेकिन अभी तक मरम्मत नहीं की गई जिससे कई बार बाइकर्स गिरते हैं और दुर्घटना होती है। कालीचरण माफीदार ने कहा कि जल निगम और ठेकेदार की लापरवाही के कारण बहुत से घरों में अभी तक कनेक्शन नहीं हुआ है और सड़कों को खोज कर रख दिया है आने जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी होती है। वहीं वार्ड सभासद अतुल महेरे ने कहा कि जल निगम की लापरवाही के कारण कई बार लोगों की बाइक फिसलने से दुर्घटना हुई है और लोग घायल हो जाते हैं जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी जल निगम द्वारा समय पर कार्य पूरा नहीं किया जा रहा है और हमारे वार्ड 20 की कई बार शिकायत करने के बाद भी जल निगम द्वारा टूटी हुई सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई है इसी कारण आज अपने मोहल्ले वासियों के साथ विरोध प्रदर्शन करने पर मजबूर हूं मैं जिलाधिकारी से मांग करता हूं कि जल्द मेरे वार्ड की सड़कों की मरम्मत जल निगम द्वारा कराई जाए नहीं तो यह धरना प्रदर्शन अनशन में तब्दील हो सकता है।।

विरोध प्रदर्शन करने वालों में प्रमोद उपाध्याय, महेंद्र उपाध्याय, आशीष कुमार, कालू, पीयूष, कालीचरण माफीदार, खलीफा ,अशोक कुमार, राम, रमेश ,किशन,दिवाकर, शैलू
,उमेश तिवारी,नीरज खलीफा,संजू तिवारी,शिवम तिवारी,,आशीष काके,सुशील,विकास ,लटूरी, प्रमोद ,राहुल,कल्लू,आदि मौजूद रहे।।

Soron Live 24
Author: Soron Live 24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *