सिपाही पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने लगाया चक्का जाम
सोरों कोतवाली के बाहर किया धरना प्रदर्शन

कासगंज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने चोरों कोतवाली के सामने किया धरना प्रदर्शन किया चक्का जाम सोरों कोतवाली में तैनात सिपाही पर लगाया अभद्रता करने का आरोप लाइन हाजिर करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे एबीवीपी के कार्यकर्ता। 2 घंटे से ज्यादा लगे जाम में आने जाने वाले वाहनों की लगी लंबी कतारें आने जाने वाले यात्री हुए परेशान।
घटनाक्रम इस प्रकार था सोरों कोतवाली में शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता कोतवाली प्रभारी जगदीश चंद्र से होली मिलने पहुंचे होली मिलकर बाहर आते समय सोरों कोतवाली में तैनात सिपाही राहुल चाहर पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने सोरों कोतवाली के बाहर रविवार को मथुरा बरेली हाईवे पर चक्का जाम लगा दिया। कोतवाली प्रभारी जगदीश चंद्र के समझाने के बावजूद कार्यकर्ताओं ने एक भी बात नहीं मानी और राहुल चाहर को लाइन हाजिर करने की मांग करते हुए चक्का जाम कर दिया।।
हिमांशु लोधी जिला आंदोलन प्रमुख अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद
ने बताया कि अपने कार्यकर्ताओं के साथ कल शनिवार को सोरों में प्रभारी निरीक्षक को रंग लगाकर बधाई आदि देने के लिए आए थे जब वह बाहर निकल रहे थे उसी समय सिपाही राहुल चाहर ने इनके साथ बदतमीजी अभद्र भाषा का उपयोग किया उन्होंने अपने संगठन का परिचय दिया को उन्होंने संगठन को भी अभद्र भाषा का प्रयोग करते गाली गलौज की उन्होंने थाने में धरना दिया पर सुनवाई न होने पर इन्होंने को सिटी को भी सूचना दी जब किसी ने इनकी सुनवाई नहीं की तो सोरों कोतवाली के सामने विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गए और चक्का जाम कर दिया।। कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।
प्रदर्शन करने वालों में
अंकित पाठक, हिमांशु लोधी, अनंत ठाकुर, यश मिश्रा, मृदुल तिवारी आदि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।

Author: Soron Live 24



