Soron Live 24

गौतम बुद्ध नगर में संस्कार भारती ने किया होली मिलन एवं कवि सम्मेलन आयोजित

 

संस्कार भारती ने किया होली मिलन पर कवि सम्मेलन संस्कार भारती गौतमबुद्ध नगर इकाई व आर डब्ल्यू ए सेक्टर 52 के संयुक्त तत्वाधान में सेक्टर 52 नोएडा कम्युनिटी सेंटर में होली मिलन व भरत मुनि जयन्ती के उपलक्ष्य में एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन के साथ , अर्चना सिंह द्वारा प्रस्तुत माँ शारदे की वंदना से हुआ । तत्पश्चात इकाई के अध्यक्ष जय प्रकाश रावत ने संस्कार भारती का ध्येय गीत पढ़ा। कार्यक्रम की अध्यक्षता हास्य कवि बाबा कानपुरी ने की तथा संचालन ओज व व्यंग्य कवि डाॅ. अटल मुरादाबादी ने किया। मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई ,मेरठ से पधारे संस्कार भारती के पर्यवेक्षक शील वर्धन ने । विशिष्ट अतिथि के रूप में भारत सरकार के पूर्व राजपत्रित अधिकारी, ‘साहित्य वेलफेयर कल्चरल एंड स्पोर्ट्स फेडरेशन’ के नेशनल चेयरमैन, ‘राष्ट्रीय कवि पंचायत मंच’ के संस्थापक व संयोजक एवं “शब्दावली दर्पण न्यूज़” के एडिटर इन चीफ, जनवादी कवि पं० साहित्य कुमार चंचल उपस्थित रहे। कार्यक्रम में दिल्ली, नोएडा व एन सी आर से सम्मिलित हुए कवि व कवयित्रियों ने अपनी रचनाओं से सभी सुधि श्रोताओं का मन मोह लिया। कवि सम्मेलन में बाबा कानपुरी,डाॅ. अटल मुरादाबादी , जय प्रकाश रावत, डाॅ० नेहा इलाहाबादी ,पं साहित्य कुमार चंचल, रामलखन पटेल,श्रीचंद भँवर, विनोद तोमर , कर्नल प्रवीण त्रिपाठी,सत्यार्थ दीक्षित ,सतीश दीक्षित,सुमित अग्रवाल ,वरिष्ठ कवित्री सुधा शर्मा,नेहा जैन,अर्चना सिंह,स्वाति शर्मा,विनोद तोमर ने कविताओं के विभिन्न रंग बिखेरे और श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। कवि सम्मेलन में सेक्टर 52 आर डब्ल्यू ए अध्यक्ष- रघुनाथ, अशोक शर्मा-महासचिव , कोषाध्यक्ष-मनोहर लाड के अतिरिक्त सेक्टर के गणमान्य व्यक्ति-पूर्व अध्यक्ष अमरीश त्यागी,अरोड़ा,ओमप्रकाश , ललित महाजन, योग गुरु जगमोहन राजपूत, उदय वीर ,आजाद सिंह, बी के श्रीवास्तव एवं समाजसेवी हर विलास वर्मा, नोएडा के विभिन्न सेक्टरों के श्रोतागणों के साथ-साथ सेवानिवृत्त नब्बू सिंह दरोगा अपने साथियों के साथ उपस्थित हुए। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में नवरत्न फांउडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. अशोक श्रीवास्तव ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढाई। संस्था के संरक्षक एस पी गौड़ ने कार्यक्रम के अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Soron Live 24
Author: Soron Live 24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *