Soron Live 24

सोरों में सभासद रिंकू पचौरी ने वार्ड में बांटे डस्टबिन विद्युत पोल पर लगवाई तिरंगा लाइट

सोरों में सभासद रिंकू पचौरी ने वार्ड में बांटे डस्टबिन विद्युत पोल पर लगवाई तिरंगा लाइट 

कासगंज (सचिन उपाध्याय)

 

कासगंज जनपद की सोरों नगर पालिका का क्षेत्र में स्वच्छता अभियान की अंतर्गत नगर पालिका सभासद रिंकू पचौरी ने वार्ड नंबर 24 में अपने निजी खर्चे से घर-घर पहुंचकर डस्टबिन वितरित किए। वही सभासद रिंकू पचौरी ने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान में यह मेरा छोटा सा योगदान है मैंने अपने निजी खर्चे से अपने वार्ड में घर-घर डस्टबिन वितरित किए हैं जिससे कि स्वच्छ भारत अभियान में चार-चांद लग सके वही नगर पालिका सभासद ने बताया कि उन्होंने अपने निजी खर्चे से अपने वार्ड 24 चंदन चौक आदि में प्रकाश व्यवस्था कराई है प्रत्येक विद्युत पोल पर तिरंगा लाइट लगवाई है। जो कार्य नगर पालिका प्रशासन को करना चाहिए वह कर मुझे निजी खर्चे से करना पड़ रहा है क्योंकि वार्ड में स्वच्छता अभियान एवं प्रकाश व्यवस्था लोगों का प्राथमिक अधिकार होता है।

वही नगर पालिका सभासद रिंकू पचौरी के निजी खर्चे से कराए गए इन कार्यों की सोरों नगर में जगह-जगह चर्चा हो रही है लोगों का कहना है कि अगर वार्ड सभासद इसी तरह निजी खर्चे से अपने वार्ड में प्रकाश व्यवस्था और स्वच्छता अभियान में कार्य करते रहे तो वार्डो की तस्वीर भी बदल जाएगी। वहीं उन्होंने नगर पालिका प्रशासन पर कई सवाल दागे कि सभासदों को बजट मुहैया कराया जाए जिससे वह अपने वार्डों में स्वच्छता अभियान प्रकाश व्यवस्था आदि विकास कार्यों को बड़े स्तर पर करा सके।।

Soron Live 24
Author: Soron Live 24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *