ल
लहरा में गुची खेलते दो पक्ष के लोग भिड़े, 7 घायल
कासगंज!सोरों। ग्राम लहरा में गुची जुआ खेलने के दौरान दो समुदाय के लोगों में संघर्ष हो गया जिसमें 7 लोग घायल हो गए। लहरा के सैफली पुत्र नसीम अली 14 वर्ष, वारिस पुत्र बसीर 13 वर्ष, इमरान पुत्र अंसार 17 वर्ष गुल्लक फोड़कर रुपयों से जुआ खेल रहे थे। वहीं पर दूसरे पक्ष के शशांक पुत्र नेत्रपाल उम्र 22 वर्ष पहुंच गया और खेलने लगा। खेल खेल में इन लोगों में आपस में मारपीट हो गई , विवाद बढ़ता देख इन लोगों के परिजन भी आ गए और आपस में ईंट पत्थर एक दूसरे पर फैंकने लगे जिससे इबरार पुत्र अंसार , आसमीन पत्नी इसरार , इमरान पुत्र अंसार, मुनीशा पत्नी अंसार, इसरार पुत्र अंसार घायल हो गए । जिसमे एक पक्ष के इमरान, इसरार और इबरार के सिर में चोट लगी है वहीं दूसरे पक्ष के शशांक पुत्र नेत्रपाल और नेत्रपाल पुत्र सोरन के चोट लगी है। सभी घायलो को सीएचसी पर उपचार हेतु एंबुलेंस से भेजा गया। इबरार के चोट ज्यादा होने के कारण उसे चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रैफर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक जगदीश चंद्र ने बताया कि घटना स्थल पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पूरी घटना की जांच की जा रही है।

Author: Soron Live 24



