Soron Live 24

कासगंज:सेवा भारती ने होलिकात्सव को लेकर की बैठक

 

कासगंज:राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संगठन सेवाभारती की होलिकोत्सव संबंधी बैठक का आयोजन कैम्प कार्यालय अशोक नगर में डॉ पंकज वार्ष्णेय की अध्यक्षता में हुआ।बैठक का शुभारंभ सामूहिक संगठन मंत्र पाठ से हुआ।डॉ पंकज वार्ष्णेय ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है पूर्व की भाँति संगठन के कार्यकर्ता बंधु सेवा बस्तियों में सामाजिक समरसता का प्रतीक होली का महान पर्व मनाएंगे एवं सामाजिक सद्भावना के उद्देश्य में अपना योगदान करेंगें l उन्होंने बताया कि यह ऐसा पर्व है कि जिसमें हम आयु, जाति और पद तीनों को भूल जाते हैं होली का उल्लास हमें समरसता की राह दिखाता है। बैठक में हरवीर सोलंकी जी ने सेवा प्रसून पत्रिका की सदस्यता बढ़ाने एवं सेवा बस्तियों में सेवा कार्य विस्तार पर चर्चा की गयी।बैठक का समापन समापन मंत्र सर्वे भवन्तु तो सुखिनः से हुआ।इस दौरान हरवीर सोलंकी,डॉ पंकज वार्ष्णेय,प्रताप सिंह लोधी,डोरी लाल, गीता सोलंकी,डॉ गिरीश,ज्ञानेन्द्र लोधी,प्रदीप साहू, मानवेंद्र सिंह,राहुल गुरहार ,पप्पू शाक्य,मानेस यादव ,राजेश कुमार,नेम किशोर,गौरव राजपूत,पूर्ण सिंह,कृष्ण कुमार,अभय वर्मा,आकाश यादव,अर्जुन ,रिंकू अनजान,पंकज प्रजापति,अंकित कुमार ,मुकेश राजपूत ,राजेंद्र कुमार
आदि सेवा भारती के कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।

Soron Live 24
Author: Soron Live 24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *