रोडवेज से सटा प्राइवेट बस अड्डा हटाने की मांग
कासगंज/ सोरों। तीर्थनगरी के रोडवेज बस स्टैंड से सटे प्राइवेट बस अड्डे को हटवाने की मांग तीर्थ पुरोहितों ने जिलाधिकारी से की है। वर्तमान में तीर्थ नगरी के बस स्टैंड पर एक दर्जन से अधिक राजस्थान परिवहन निगम की व आधा दर्जन यूपी रोडवेज की बसें संचालित हो रही हैं। बस स्टैंड से सटा प्राइवेट बस अड्डा होने के कारण रोडवेज बसों को सवारियां नहीं मिल रही हैं जिससे बसें लोड फैक्टर कम होने के कारण एक एक कर बंद होती चली जा रही हैं। कासगंज डिपो की सोरों जी पुष्कर बस सेवा अभी हाल ही में सवारियां न मिलने के कारण बंद हो गई जबकि प्राइवेट डबल डेकर बसें फुल जा रहीं हैं। तीर्थ पुरोहितों का आरोप है कि स्थानीय प्राइवेट बसें चलवाने वाले एजेंट राजस्थान परिवहन निगम के चालक परिचालकों से गाली गलौज दुर्व्यवहार कर उनकी बसों में सवारियां नहीं बैठने देते जिससे ये बसें भी बंद होने के कगार पर हैं। तीर्थ पुरोहित आकाश उपाध्याय, शरद पांडेय, मुकेश निर्भय, कुलदीप तिवारी, नीरज उपाध्याय, उमेश बढ़गैया, अभिषेक महेरे आदि ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर रोडवेज के पास से प्राइवेट बस अड्डा हटाने व स्थानीय दबंग एजेंटों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

Author: Soron Live 24



