Soron Live 24

ट्रेन की बोगी के नीचे से अचानक उठा धुआं, धुआं उठता देख ट्रेन रुकते ही कूद कर भागे यात्री

ट्रेन की बोगी के नीचे से अचानक उठा धुआं,
धुआं उठता देख ट्रेन रुकते ही कूद कर भागे यात्री, मची भगदड।
अधिकारी बोले- ब्रेक शू चिपकने से उठा था धुंआ, 15 मिनट खडी रही ट्रेन।


कासगंज। गंजडंडवारा रेलवे स्टेशन के समीप कानपुर जाने वाली ट्रेन में अचानक धुआं उठने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। जिससे कुछ यात्री ट्रेन से कूद कूदकर भागने लगे। उनके यात्रियों में मची अफरा तफरी की खबर मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे, जंहा अधिकारियों ने जांच की तो पता चला की ट्रेन में ब्रेक लगाने के दौरान ब्रेक शु पहियों से चिपक गया था। बाद में ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया है,
बतादें कि कासगंज जक्शन से मंगलवार को कासगंज से कानपुर अनवरगंज जाने वाली ट्रेन संख्या 15040 निर्धारित समय से रवाना हुई। जैसे ही टैªन गंजडुंडवारा रेलवे स्टेशन के समीप मोहनपुर रेलवे फाटक के समीप पहुंची, तभी अचानक तभी ट्रेन के गार्ड यान से तीसरे डिब्बे के नीचे से धुंआ उठने लगा। ट्रैन के नीचे से धुंआ उठते देख ट्रेन मे सवार यात्री भयभीत हो गए और गार्ड द्वारा बोगी के नीचे से धुंआ उठता देख ट्रेन को रुकवाया गया। ट्रेन रुकते ही सवार यात्री उतर भागने लगे। जिसके चलते अफरा तफरी का माहौल बन गया। जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी व कर्मचारी मौके पर जा पहुंचे और पहिये की जांच पड़ताल कर तकनीकी कमी को ठीक किया। जिसके बाद ट्रेन को आगे पीछे करके चेक भी किया गया। कुछ मिनट बाद ट्रेन को सब कुछ ठीक मिलने पर गंतव्य की ओर रवाना किया गया। इस सभी के चलते ट्रैन लगभग पंद्रह मिनट लेट हो गई। वहीं इस मामले में स्टेशन मास्टर ने बताया कि अगर कोई चेन पुलिंग करता है। तो ब्रेक शू ट्रेन के पहिये में चिपक जाते है। जिससे अचानक धुआँ उठता है। यह एक समान्य बात थी और ट्रेन को जब रिलीज किया जाता है तो ब्रेक शू का लोक पहियों से हट जाता है और ट्रेन को रवाना हो जाती है।

फोटो, कैप्शन- ट्रेन की बोगी के नीचे से धुआं उठने के बाद अफरातफरी का माहौल।

Soron Live 24
Author: Soron Live 24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *