अलीगढ़:राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय अलीगढ़ में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता की अध्यक्षता कुलपति N.B. सिंह द्वारा की गई। जिसमें कोर कमेटी की सदस्या डॉ अंजना वशिष्ठ रावत एवं अन्य कॉलेज के प्रोफेसर द्वारा सहभागिता की गई जिसमें निर्णायक मंडल द्वारा निर्णय लिया गया ।जिसमें आयोजित भाषण प्रतियोगिता में के ए पी जी कॉलेज कासगंज की बीकॉम की छात्रा पलक स्वामी पुत्री संजीव कुमार स्वामी ने विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान,उज्जवल शर्मा अलीगढ़ ने द्वितीय, साधना वार्ष्णेय हाथरस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा छात्र का सम्मान किया गया पलक स्वामी की इस सफलता पर के ए पी जी कॉलेज कासगंज के प्राचार्य प्रोफेसर अशोक कुमार रस्तोगी सांस्कृतिक समिति प्रभारी डॉ पूनम रानी शर्मा ,डॉ मिथिलेश राणा एवं संपूर्ण महाविद्यालय परिवार ने खुशी व्यक्त करते हुए पुरस्कृत छात्र का उत्साह वर्धन किया और उसके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दीं |द्वितीय चक्र में पलक स्वामी राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय की ओर से 5/3/25 को मेरठ विश्वविद्यालय में प्रतिभाग करेंगी जिसमें अन्य पांच विश्वविद्यालय के प्रतिभागी भी सम्मिलित होंगे।।

Author: Soron Live 24



